UP: लखनऊ से PFI का सदस्य अब्दुल गिरफ्तार, ISIS से जुड़े दस्तावेज बरामद, पूछताछ में खोले कई राज

उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) ने रविवार रात को छापेमारी कर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के सदस्य अब्दुल मजीद को गिरफ्तार किया है। मो. अब्दुल मजीद ( Abdul Majeed) पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष वसीम अहमद (Wasim Ahmed) का विशेष सहयोगी हैं। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार पीएफआई (PFI) से जुड़े काकोरी निवासी अब्दुल मजीद को लखनऊ में गोमतीनगर के विभूतिखंड से गिरफ्तार किया गया है।
इसके पास से पीएफआई और आईएसआईएस से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और आपत्तिजनक साहित्य बरामद किया गया है। एसटीएफ (STF) ने माजिद को ऐसे वक्त गिरफ्तार किया हैं जब वो शहर छोड़कर भागने की फ़िराक में था। अब्दुल मजीद को गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक वह मुस्लिम युवकों (Muslim youths) को भड़काकर पीएफआई का नेटवर्क बढ़ा रहा था।
माजिद को इंदिरा नगर से गिरफ्तार (Arrested) किया गया था, पीएफआई नेता मो. वसीम को खास माना जाता है। दरअसल, मोहम्मद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पकड़ा था। वसीम उर्फ बबलू पीएफआई (PFI) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने लखनऊ के साथ-साथ बाराबंकी, बहराइच, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा में संगठन के नाम पर कई बैठकें की थीं।
धर्म के नाम पर इसमें शामिल होने वालों को कट्टरता का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ देश का माहौल खराब करने के लिए उकसाया। ARCIS के विरोध में वसीम ने भी जमकर हिस्सा लिया था। जिसके बाद वसीम एजेंसियों के निशाने पर आ गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS