जिंदगी जीने के लिए सिमरन का जिंदा रहना जरूरी, जानिये क्यों यूपी पुलिस ने ऐसा कहा...

बॉलीवुड फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' के राज और सिमरन की ओर से की गई गलती का यूपी पुलिस ने अब खुलासा किया है। हालांकि "शोले" के गब्बर सिंह को कार्रवाई का डर दिखाने वाली यूपी पुलिस ने इस बार यह स्पष्ट नहीं किया है कि राज और सिमरन को उनकी गलती के लिए क्या सजा हो सकती है। बहरहाल, सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की ओर से शेयर इस वीडियो को भी 'शोले' के गब्बर-ठाकुर, जय-वीरू के वीडियो की तरह ही खूब पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़े 'शोले' के जय-वीरू की दोस्ती टूटने की वजह सामने आई, यूपी पुलिस बोली- किरन की 'ना' का मतलब ना
ㅤㅤㅤㅤसिमरन और राज ने क्या गलती की ? pic.twitter.com/zpOHBMkPBU
— UP POLICE (@Uppolice) February 3, 2021
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस बार जो वीडियो शेयर किया है, उसमें डीडीएलजे का वो आखिरी सीन दिखाई देता है, जिसमें सिमरन अपने बाबूजी से छूटने की कोशिश कर रही है ताकि वो भी राज के साथ जा सके। ट्रेन चल रही है। अचानक सिमरन के बाबूजी उसका हाथ छोड़ देते हैं और कहते हैं कि जा सिमरन, जा जी ले अपनी जिंदगी। इसके बाद सिमरन चलती हुई ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़ती है। सिमरन ट्रेन में चढ़ पाती, उससे पहले ही यूपी पुलिस का संदेश स्क्रीन पर दिखाई देता है। संदेश है कि जिंदगी जीने के लिए सिमरन का जिंदा रहना जरूरी है। इसके बाद एक और संदेश आता है, जिसमें कहा जाता है कि चलती हुई ट्रेन में चढ़ना जानलेवा हो सकता है। यूपी पुलिस द्वारा 'जान' हित में जारी।
ये भी पढ़ें 'शोले' के गब्बर ने यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर मचाया धमाल, जानिये कैसे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS