जिंदगी जीने के लिए सिमरन का जिंदा रहना जरूरी, जानिये क्यों यूपी पुलिस ने ऐसा कहा...

जिंदगी जीने के लिए सिमरन का जिंदा रहना जरूरी, जानिये क्यों यूपी पुलिस ने ऐसा कहा...
X
यूपी पुलिस सामाजिक संदेश देने के लिए क्रिएटिव तरीके आजमाती रहती है। कोरोना महामारी में खुले में ना थूकने का संदेश देने के लिए यूपी पुलिस ने फिल्म 'शोले' के सीन को एडिट कर गब्बर और ठाकुर का वीडियो शेयर किया था, वहीं वाहन चलाते समय स्टंट न करने का संदेश देने के लिए इसी फिल्म के जय-वीरू का वीडियो शेयर किया था। यही नहीं, महिला अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश देने के लिए फिल्म 'डर' और 'पिंक' के सीन एडिट कर वीडियो शेयर किया था। यूपी पुलिस की ओर से पोस्ट ऐसे वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।

बॉलीवुड फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' के राज और सिमरन की ओर से की गई गलती का यूपी पुलिस ने अब खुलासा किया है। हालांकि "शोले" के गब्बर सिंह को कार्रवाई का डर दिखाने वाली यूपी पुलिस ने इस बार यह स्पष्ट नहीं किया है कि राज और सिमरन को उनकी गलती के लिए क्या सजा हो सकती है। बहरहाल, सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की ओर से शेयर इस वीडियो को भी 'शोले' के गब्बर-ठाकुर, जय-वीरू के वीडियो की तरह ही खूब पसंद किया जा रहा है।

ये भी पढ़े 'शोले' के जय-वीरू की दोस्ती टूटने की वजह सामने आई, यूपी पुलिस बोली- किरन की 'ना' का मतलब ना

उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस बार जो वीडियो शेयर किया है, उसमें डीडीएलजे का वो आखिरी सीन दिखाई देता है, जिसमें सिमरन अपने बाबूजी से छूटने की कोशिश कर रही है ताकि वो भी राज के साथ जा सके। ट्रेन चल रही है। अचानक सिमरन के बाबूजी उसका हाथ छोड़ देते हैं और कहते हैं कि जा सिमरन, जा जी ले अपनी जिंदगी। इसके बाद सिमरन चलती हुई ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़ती है। सिमरन ट्रेन में चढ़ पाती, उससे पहले ही यूपी पुलिस का संदेश स्क्रीन पर दिखाई देता है। संदेश है कि जिंदगी जीने के लिए सिमरन का जिंदा रहना जरूरी है। इसके बाद एक और संदेश आता है, जिसमें कहा जाता है कि चलती हुई ट्रेन में चढ़ना जानलेवा हो सकता है। यूपी पुलिस द्वारा 'जान' हित में जारी।

ये भी पढ़ें 'शोले' के गब्बर ने यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर मचाया धमाल, जानिये कैसे


Tags

Next Story