UP Road Accident: पीलीभीत में तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, हादसे में बाप-बेटे समेत तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बड़े सड़क हादसे (Big Road Accident) थमने का नाम नहीं ले रहे। आज भी पीलीभीत (Pilibhit) में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर (Car Collided With Tractor Trolley) मार दी। हादसे में बाप-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक मजदूर और कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस (Police) ने शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरनपुर खुटार हाईवे के पास आज सुबह एक आढ़त के पास दो ट्रैक्टर ट्राली में मजदूर धान की पलटी का काम चल रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में धान पलटी कर रहे पिता मंगू लाल और बेटे अरविंद की मौके पर मौत हो गई। कार ने मजदूरों के ठेकेदार दिनेश वर्मा और राहुल को भी कुचल दिया। दिनेश की भी मौत हो गई, जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया।
ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने के बाद कार आगे जाकर टकरा गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी विपिन गर्ग और शिवानी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बलिया के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जांच अधिकारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में आए दिन बड़े सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। कल यानी गुरुवार को बस्ती के कप्तानगंज थाना इलाके में खजुहा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित कार होकर आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए। 14 जून को बदायूं में डीसीएम की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई थी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 घायल हुए। इसी दिन कुशीनगर में बिहार से पंजाब जा रही बस की ट्रक से टक्कर हो गई थी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हो गए। इसी प्रकार इससे पीछे भी लगातार बड़े सड़क हादसे सामने आ चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS