बहराइच में ट्रक और टूरिस्ट वैन के बीच भीषण टक्कर, हादसे में सात लोगों की मौत, 9 घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) में एक सप्ताह के बाद फिर से बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यहां आज सुबह भी एक टूरिस्ट वैन (Tourist Van) की ट्रक (Truck) से टक्कर हो गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि नौ घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां कई घायलों की हालत गंभीर बनी है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और प्रशासनिक अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा आज सुबह बहराइच-लखीमपुर खीरी हाईवे पर हुआ है। यहां टूरिस्ट और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में टूरिस्ट वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट वैन में सवार सभी लोग श्रद्धालु थे। हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए हैं।
हादसा होने के बाद टूरिस्ट वैन में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद को पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि सभी श्रद्धालु कर्नाटक के रहने वाले है, जो उत्तराखंड से दर्शन के बाद काशी जा रहे थे। पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बता दें कि 21 मई को भी बहराइच में ऐसा ही हादसा हुआ था। दिल्ली से नेपाल जा रही टूरिस्ट वैन की टैंकर से टक्कर हो गई थी। बहराइच-लखनऊ मार्ग पर गोलवाघाट के पास हुए इस हादसे में तीन नेपाली टूरिस्ट की मौत हो गई थी, जबकि 12 लोग घायल हुए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए आर्थिक मदद का ऐलान किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS