UP Road Accident: हमीरपुर में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर के बाद लगी आग, बेबस बेटे के सामने जिंदा जल गया पिता

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर होने के बाद ट्रक में आग लग गई। आग की लपटों में घिरा ड्राइवर कैबिन में फंस जाने के कारण बाहर नहीं निकल सका। ड्राइवर के बेटे ने भी अपने पिता को निकालने का भरसक प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहा। चीखते चिल्लाते बेटे को कोई मदद भी नहीं मिली और उसकी आंखों के सामने ही पिता ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा हमीरपुर में कानपुर-सागर नेशनल हाइवे-34 पर बुधवार अलसुबह हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक ड्राइवर दम तोड़ चुका था। बाद में गैस कटर से ट्रक का अगला हिस्सा काटकर ड्राइवर के शव को बाहर निकाला गया।
पुलिस के मुताबिक मृतक ट्रक चालक की पहचान महाराजगंज निवासी रामाधार (62) पुत्र पलक वर्मा के रूप में हुई है। हादसे के वक्त ट्रक में उसके साथ उसका 22 साल का बेटा विवेक भी था, जो कि घायल हुआ है। हादसे के बाद दूसरा ट्रक चालक और उसका सहायक मौके से फरार मिले हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS