UP News: रात 8 से सुबह 8 बजे तक नहीं चलेंगी UP Roadways की बसें, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

UP News: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के चलते होने वाले भीषण हादसों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम (UP Roadways) ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने राज्य (Uttar Pradesh) में घने कोहरे को देखते हुए रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक रोडवेज बसों के संचालन पर रोक लगा दी है।
उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों में कई जिलों में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई हैं, जिसमें अभी तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। एक्सप्रेस वे पर कोहरे के चलते भी बसों की टक्कर हुई है, सोमवार से ही हापुड़ में एक साथ 12 वाहनों की टक्कर हुई थी।
Uttar Pradesh State Road Transport Corporation (UPSRTC) buses will not operate from 8 pm to 8 am (or till fog is clear),in view of fog conditions in the state. Regional/Assistant Regional Managers will be on duty at bus stations from 8 pm to 12 am to monitor fog condition: UPSRTC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 20, 2022
कोहरे के चलते होने वाले सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए यूपीएसआरटीसी की ओर से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें कोहरे की स्थिति को देखते हुए रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक (कोहरा साफ होने तक) नहीं चलेंगी। हालांकि कोहरे की स्थिति पर नजर रखने के लिए क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रात 8 बजे से 12 बजे तक बस स्टेशनों पर तैनात रहेंगे और पल-पल कोहरे की स्थिति की जानकारी प्रशासन को अपडेट करेंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्य परिवहन निगम की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसके मुताबिक प्रदेश में कोहरे के चलते हो रहे हादसों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। विभाग ने अपने सर्कुलर में कहा है कि कोहरे के कारण रात में बसों का संचालन बंद किया गया है। यह व्यवस्था फिलहाल मौसम को देखते हुए की गई है। आने वाले दिनों में मौसम को ध्यान में रखते हुए आगे इसका फैसला किया जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में रविवार और सोमवार इन दो दिनों में कई सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि इन हादसों में 70 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS