Muharram Holiday Cancelled: यूपी में आज मुहर्रम की छुट्टी कैंसिल, सीएम योगी ने जारी किए आदेश

Muharram Holiday Cancelled: उत्तर प्रदेश के 12वीं तक के स्कूलों में आज होने वाली मुहर्रम की छुट्टी को कैंसिल कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार देर शाम यह फैसला लिया है। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा और राज्य परियोजना कार्यालय निदेशक लखनऊ ने प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया था। सभी स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ मनाने का निर्देश दिया गया है।
जारी आदेश में क्या कहा गया
महानिदेशक शिक्षा के आदेश में यह कहा गया था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर 29 और 30 जुलाई को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसलिए सभी स्कूलों को खोले जाने और कार्यक्रम के सीधे प्रसारण (Live Streaming) की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए गए। इससे पहले यूपी के सरकारी और प्राइवेट स्कूल दो दिनों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। हालांकि, पीएम मोदी (PM Modi) के कार्यक्रम को देखते हुए इसे बदल दिया गया।
सचिवालय भी खुले रहेंगे
जिस तरह से मुहर्रम के दिन स्कूल खुले हैं। इसी तरह सचिवालय प्रशासन विभाग ने आज सभी अनुभागों को खोले जाने का निर्देश दिया है। सचिवालय विभाग के सचिव ने बताया कि कई विभागों की बड़े स्तर पर जांच भी की जाएगी कि किस तरीके से कार्य किए जा रहे हैं।
Also Read: Muharram 2023: मुहर्रम को क्यों कहा जाता है मातम का महीना, जानें इसकी वजह
शिक्षक संगठनों ने जताई नाराजगी
मोहर्रम (Muharram) की वजह से आज यूपी के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, वहीं दूसरी तरफ सरकारी स्कूल खुले रहेंगे। इस आदेश के बाद शिक्षक संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। उनकी तरफ से कहा गया कि मोहर्रम के दिन जब आम लोगों को बाहर निकलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है तो टीचर्स और छात्र किस तरह से स्कूल जाएंगे। छुट्टी को रद्द करने का निर्णय बिल्कुल भी सही नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS