UP School Reopen: जानिए यूपी में कब से खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल

UP School Reopen: पूरे भारत में कोरोना के कहर के बीच बंद पड़े स्कूलों को दस महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है। सभी राज्यों में धीरे-धीरे खोले जा रहे हैं। यूपी सरकार भी 15 फरवरी से स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है। योगी सरकार ने भी (UP School Reopening News) राज्य के सभी क्लास के स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। योगी सरकार की तरफ से जारी नए आदेश के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 1 मार्च से पहली से 5वीं क्लास तक के स्कूल खोले जाएंगे।
वहीं, 10 फरवरी से छठी से 8वीं तक के स्कूल खुलेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग को निर्देश दिया था। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपी में स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र के दिशा निर्देशों के अनुरूप शिक्षण संस्थानों में शैक्षिक कार्य प्रारम्भ करने के लिये कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम उच्च एवं माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में और इसके बाद अन्य सभी विद्यालयों में कक्षा संचालन की कार्यवाही शुरू की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण दर को नियंत्रित करने में प्रदेश द्वारा प्राप्त की गई सफलता को आगे भी इसी प्रकार कायम रखने के लिए सभी उपाय जारी रखे जाएं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है और इसके दृष्टिगत पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां लोक भवन में एक बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। फिलहाल स्कूल को सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS