यूपी में स्कूल खोले जाने को लेकर बेशिक शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

UP School Reopen: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बच्चों के स्कूल खुलने जा रहे हैं। स्कूलों में 50 फीसदी बच्चे ही बुलाए जाएंगे। वहीं इसके लिए बच्चों के अभिभावकों (parents) से सहमति पत्र भी लिया जाएगा। अगर बच्चों में किसी तरह कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो बच्चे (Student) को स्कूल जाने की अनुमति नहीं होगी। आपको बता दें कि कक्षा के हिसाब से कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को सोमवार और गुरुवार को स्कूल जाना होगा वहीं कक्षा 2 व 4 के के छात्रों को मंगलवार व शुक्रवार को स्कूल जाना होगा। और कक्षा तीन के छात्रों को बुधवार व शनिवार को स्कूल जाना होगा।
वहीं आपको बता दें कि कक्षा 6 के छात्रों को गुरुवार और सोमवार को स्कूल जाना होगा। बच्चों को कोरोना महामारी से बचने के लिए स्कूल प्रबंधन ने अलग-अलग दिन बुलाने का फैसला लिया है। सभी कक्षा के बच्चों को अपने-अपने निरर्धारित दिन में स्कूल जाना होगा। वहीं स्कूल में किसी भी बच्चे को कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीक के अस्पताल में स्कूल सूचना देगा। इसके बाद स्कूल प्रशासन बच्चों के अभिभावकों को इसकी जानकारी देंगे। इसे बाद बच्चों को अस्पताल में क्वारंटाइन किया जाएगा। बच्चे के दोबारा स्वस्थ होने पर उसे फिर स्कूल जाने की अनुमित होगी।
वहीं, छात्रों से जुड़ी शिक्षण सामग्री स्कूलों में पहुंच चुकी है। इसके अलावा छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए स्कूलों में एक से दो कक्षाओं को स्मार्ट क्लास के रूप में डिवेलप किया जा रहा है। अकेले लखनऊ के 1642 स्कूलों से करीब 100 स्कूल में स्मार्ट क्लासेज संचालित होंगी। बीएसए लखनऊ दिनेश कुमार के मुताबिक छात्र जब स्कूल पहुंचेंगे तो उनको बहुत कुछ बदला हुआ दिखाई देगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS