यूपी में चार जुलाई को रोपे जाएंगे 25 करोड़ पौधे, जानिये सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम लोगों से क्या सहयोग मांगा ?

उत्तर प्रदेश को हराभरा बनाने के लिए प्रयासरत सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने वन महोत्सव के दौरान जुलाई माह में 30 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। इसमें से 25 करोड़ पौधे चार जुलाई के दिन ही रोप दिए जाएंगे। लखनऊ में आयोजित वृहद वृक्षारोपण 2021 कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने इसे लेकर महत्वपूर्ण ऐलान किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साल कोविड महामारी के बावजूद 25 करोड़ से अधिक पौधे रोपने का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस साल भी हमने 30 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। चार जुलाई को 25 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे। प्रदेश के सभी विभाग इसमें अपना योगदान देंगे।
सीएम ने कहा कि जब-जब हमने प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया है, फिर हमें दुष्परिणाम भी भुगतने पड़े हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि पर्यावरण के संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान अवश्य दें। उन्होंने कहा कि जब भी किसी व्यक्ति को कहीं भी पौधा रोपने का अवसर मिले तो यह कार्य अवश्य करें। उन्होंने लोगों को पौधे रोपने के साथ ही उनकी बच्चों की तरह देखभाल करने के लिए भी जागरूक किया। सीएम योगी ने इस मौके पर स्वयं भी पीपल का पौधा रोपा।
बता दें कि जुलाई माह के शुरू होने के साथ ही वन महोत्सव के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। पिछले साल पांच जुलाई को एक दिन में 25 करोड़ पौधे रोपे गए थे और कुल लक्ष्य इतना ही था। इस बार कुल लक्ष्य 30 करोड़ पौधे रोपने का है। इनमें से 25 करोड़ पौधे चार जुलाई को ही लगा दिए जाएंगे, जबकि बाकी के पांच करोड़ पौधे जुलाई माह खत्म होने से पहले रोप दिए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS