Nuh Voilance: नूंह हिंसा के बाद मथुरा-अयोध्या में अलर्ट, UP के स्पेशल DG बोले- संवेदनशील इलाकों में सतर्कता...

Nuh Voilance: नूंह हिंसा के बाद मथुरा-अयोध्या में अलर्ट, UP के स्पेशल DG बोले- संवेदनशील इलाकों में सतर्कता...
X
हरियाणा (Haryana) के नूंह हिंसा (Nuh Violence) को लेकर यूपी (UP) के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मथुरा और अयोध्या सहित सभी संवेदनशील इलाकों में प्रभावी ढंग से गश्त करने की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर...

हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) में हुई हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जिले के सभी अधिकारियों को एक तो खुफिया जानकारी जुटाने और दूसरा रणनीतिक स्थानों पर पर्याप्त रिजर्व बल रखने को कहा गया है। इसके अलावा सांप्रदायिक रूप से सभी संवेदनशील इलाकों में प्रभावी ढंग से गश्त करने की जरूरत है। मथुरा (Mathura) और अयोध्या (Ayodhya) में कुछ धार्मिक आयोजन होते हैं, जिन पर ठीक से नजर रखने को कहा गया है।

बता दें कि दो दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था को लेकर सख्त चेतावनी दी थी। सीएम योगी ने कहा था, “प्रदेश में जो भी आयोजन हो, वह कानून के दायरे में रहकर हो और जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न हो। त्योहारों के मौके पर जब देश के अलग-अलग राज्यों में दंगे हो रहे थे, तब उत्तर प्रदेश में शांति कायम थी। जिन्हें शांति और सौहार्द अच्छा नहीं लगता है, वे छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं।” उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता की समस्या का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।

Also Read: Nuh Hinsa: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात, जानें क्या कहा...

31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में शुरू हुई थी हिंसा

गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह शहर में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच जबर्दस्त हिंसा हुई थी। अब तक हुई हिंसा में यहां 2 पुलिसकर्मियों सहित 6 लोगों की जान जा चुकी है। 100 से अधिक वाहन जला दिए गए। तनाव बढ़ता देख हरियाणा सरकार ने इलाके में तत्काल धारा 144 लगा दी। नूंह से शुरू हुई हिंसा की आग सोहना, गुरुग्राम होते हुए राजस्थान तक पहुंच चुकी है। इस मामले में अब तक 41 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और 116 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Tags

Next Story