बावरिया गिरोह का 50 हजार का इनामी कुख्यात गिरफ्तार, इसके कई साथियों को STF कर चुकी है ढेर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh) के नोएडा एसटीएफ(noida stf) की यूनिट और बुलंदशहर पुलिस ने बावरिया गिरोह के 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह पिछले तीन साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। करीब तीन साल पहले यह बुलंदशहर कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इसके कई साथी को पुलिस पहले ही एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। पकड़ा गया बदमाश भी शातिर किस्म का है। यह एक्सल और कीलों के जरिये वाहन चालकों से लूटपाट और महिलाओं के साथ रेप जैसे घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी 2019 को बुलंदशहर कोर्ट में पेशी के दौरान मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का रहने वाला सुनील उर्फ सांवल पुत्र बड्डा बावरिया पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। इस मामले में कोतवाली नगर में मामला दर्ज किया गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। एसटीएफ एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से उसके गुजरात में होने के इनपूट मिले थे। बुलंदशहर पुलिस को साथ लेकर वहां छापेमारी की गई। वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए कुख्यात पर मेरठ आईजी ने 50 हज़ार का इनाम भी घोषित किया था। 2014 में सुनील ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर गई घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसके चलते पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था।
पकड़े गए आरोपी के कई साथी को एसटीएफ कर चुकी है ढेर
2018—19 में ईस्टर्न पेरिफेरल, यमुना एक्सप्रेस—वे, केएमपी आदि पर अलीगढ़, मथुरा, पलवल सोनीपत आदि जनपदों में एक्सल एवं कील लगाकर गाड़ियों को रोककर लूटपाट और गैंगरेप की वारदात समाने आई थी। इस दौरान नोएडा एसटीएफ यूनिट और गिरोह के कुख्यात सदस्यों के साथ मुठभेड़ हुई थी। ब्बलू उर्फ गंजा, अजय उर्फ कालिया और अनिल जूथरा घायल हो गए थे। बाद में इनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। यह लंबे समय से बावरिया गिरोह में शामिल होकर लूट, डकैती और रेप जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
Tags
- Uttar Pradesh News
- UP News
- up news today
- up news in hindi today
- UP News in Hindi
- uttar pradesh news in hindi
- Uttar Pradesh News Today
- UP Hindi Samachar
- UP Crime
- UP Crime news in hindi
- UP crime samachar
- UP crime news
- crime news in hindi
- crime in UP
- यूपी न्यूज
- यूपी समाचार
- महोबा न्यूज
- यूपी क्राइम न्यूज
- #Haryana News
- #Uttar Pradesh News
- #UP News
- #up news today
- #up news in hindi today
- #UP News in Hindi
- #uttar pradesh news in hindi
- #Uttar Pradesh News Today
- #noida corona cases news
- #bulandshahar corona cases news
- #UP Hindi Samachar
- #UP Crime
- #UP Crime news in hindi
- #UP crime samachar
- #UP crime news
- #crime news in hindi
- #crime in UP
- #यूपी न्यूज
- #यूपी समाचार
- #महोबा न्यूज
- #यूपी क्राइम न्यूज
- #Haryana News today
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS