यूपी में लेखपाल बनने की चाह में बन गए 'मुन्नाभाई', UP STF ने 23 आरोपियों को किया अरेस्ट

यूपी में लेखपाल बनने की चाह में बन गए मुन्नाभाई, UP STF ने 23 आरोपियों को किया अरेस्ट
X
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा रविवार को 12 जिलों में 501 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एसटीएफ ने नकल कराने और सॉल्वर बैठने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 23 आरोपियों को अरेस्ट किया है। पढ़िये रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश में रविवार को आयोजित लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के दौरान नकल करवाने वाले और सॉल्वर बैठाने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ। यूपी एसटीएफ ने गैंग के मास्टरमाइंड समेत 23 आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपियों के पास से इयर बड, ब्लूटूथ इयर बड, ब्लूटूथ डिवाइस कार्ड, सिम कार्ड, मोबाइल बरामद किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ और वाराणसी के 501 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कुल 12 जिलों में यह परीक्षा आयोजित की गई। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ गिरोह परीक्षा के निष्पक्ष संचालन को बाधित करने के लिए सॉल्वर का उपयोग कर रहे हैं। इस पर एसटीएफ सक्रिय हो गई और प्रयागराज यूनिट ने परीक्षा में गड़बड़ी के मास्टरमाइंड विजय कांत पटेल, उसके सहयोगी दिनेश कुमार यादव और सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। यह सभी गिरफ्तारियां लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गोंडा और बरेली से हुई हैं। मास्टरमाइंड विजय कांत पटेल और उसके सहयोगियों से पूछताछ चल रही है ताकि इस गोरखधंधे में संलिप्त अन्य लोगों को भी दबोचा जा सके।

प्रत्येक अभ्यर्थी से लिए दस लाख रुपये

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि लेखपाल परीक्षा पास कराने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी से दस लाख रुपये लिए थे। मास्टरमाइंड विजय और उसके सहयोगी परीक्षा केंद्र के बाहर बैठ जाते और ब्लूटूथ इयर बड की मदद से प्रश्नों का जवाब बता रहे थे। आरोपियों के पास से 6 इयरबड, 15 ब्लूटूथ इयर बड, 9 ब्लूटूथ डिवाइस कार्ड, 6 सिम कार्ड, 10 मोबाइल बरामद किए हैं। मास्टरमाइंड विजय कांत पटेल से पूछताछ चल रही है।

राजनीति ने पकड़ा जोर

बता दें कि लेखपाल परीक्षा के दौरान बवाल मचने के बाद राजनीतिक दलों ने आरोप लगाया था कि इस बार भी यूपी में परीक्षा का पर्चा लीक हो गया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा था, 'आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले, जिससे युवा, पूँजीपतियों के यहाँ श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं। भाजपा वेतन-पेंशन के ख़िलाफ़ है।' इसके अलावा भी कई अन्य विपक्षी नेताओं ने योगी सरकार पर हमला बोला था।

Tags

Next Story