UP TET 2022: नोएडा और इटावा में एग्जाम सेंटर के बाहर जोरदार हंगामा, लगाया ये आरोप

UP TET 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) रविवार 23 जनवरी को आयोजित हुई। इस बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा और इटावा के एग्जाम सेंटर पर जोरदार हंगाम हुआ। कई उम्मीदवारों ने आरोप भी लगाए हैं। परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों का भारी हंगामा हुआ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा और इटावा में नौबत इतनी आ गई की पुलिस को सेंटर पर पहुंचना पड़ा। नोएडा की एलिवेटेड रोड को उम्मीदवारों ने जाम कर दिया, जिसके बाद पुलिस बल के द्वारा हंगामा कर रहे सभी उम्मीदवारों को तितर बितर किया गया।
UP TET aspirants claim to be have been denied entry at Sec 30 DPS- exam centre in Noida. "We have all the documents, but they want us to produce Principal's signature. How will I get it, if the concerned person is in Allahabad. They are not letting us appear," claims an aspirant pic.twitter.com/SdB3biOrWK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 23, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि नोएडा में धारा 30 डीपीएस- परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया था। जबकि हमारे पास सारे दस्तावेज थे। लेकिन उसके बाद भी एंट्री नहीं मिली।
हरदोई में भी यूपीटीईटी की परीक्षा न देने पर छात्रों ने हंगामा किया। यहां परीक्षार्थियों ने समय से पहले गेट बंद करने का भी आरोप लगाया। मामला संडीला के लॉर्ड बुद्धा इंटर कॉलेज का है। इस बार यूपीटीईटी की परीक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ खुद परीक्षा पर नजर बनाए हुए हैं. परीक्षा को सख्ती से कराने के निर्देश मुख्यमंत्री ने पहले ही जारी कर दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS