UP TET Exam 2021: पेपर लीक मामले में वायरल और साल्वर तक पहुंची STF टीम, उत्तर प्रदेश के इन जिलों से 23 को किया गिरफ्तार

यूपी टेट पेपर लीक (Paper Leak) की आशंका के चलते उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) को रद्द कर दिया गया है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) एसटीएफ (STF) ने शिकंजा कस दिया है। इस मामले पर एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने 3 को शामली से जबकि 13 साल्वर को प्रयागराज से गिरफ्तार (Arrested) किया है। इनमें आठ बिहार के हैं।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने बताया कि इंटरनेट मीडिया (Internet Media) पर वायरल हो रहे पेपर के सिलसिले में हमने अब तक राज्य के विभिन्न इलाकों से 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से परीक्षा पत्र की फोटो कॉपी प्राप्त हुई है। इनमें शामली से गिरफ्तार किए गए तीन मुख्य आरोपी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि एक माह के भीतर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। सीओ एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि अभ्यर्थियों से तीन से पांच लाख की राशि वसूल करने की बात कही है। वही पुलिस तीनो आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा परीक्षा में सेंधमारी लगाने आए लोगों को प्रयागराज से पकड़ा गया है। एसटीएफ ने बिहार के आठ सलवार समेत 13 लोगों को प्रयागराज से गिरफ्तार (Arrested) किया है।
सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। इसका पेपर कहां से और कैसे लीक हुआ, इसकी भी जांच की जा रही है। प्रयागराज में टीईटी परीक्षा के लिए 183 केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने कहा एसटीएफ को शनिवार को सलवार गैंग की सक्रियता का पता चला। सलवार की तलाश में अलग-अलग जगहों पर तलाशी तेज कर दी गई थी। कई संदिग्धों के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाए गए थे।
रविवार सुबह परीक्षा शुरू होने से पहले एसटीएफ (STF) की टीमों ने कई जगहों पर छापेमारी की। इसके बाद छिवकी से आठ, झूंसी से तीन और जार्जटाउन थाना क्षेत्र से दो युवकों हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। इनसे पता चलता है कि सभी लोग दूसरों की जगह परीक्षा देने आए थे। इसमें नैनी के चिवकी इलाके से पकड़े गए आठ सलवार बिहार के अलग-अलग जगहों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एसटीएफ को आरोपियों से अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (Electronic Devices) के एडमिट कार्ड (Admit Card) और कुछ अन्य शैक्षिक रिकॉर्ड भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS