सीएम योगी बोले- केंद्र की योजनाएं लागू करने में यूपी अव्वल, 2022 तक प्रत्येक जरूरतमंद को आवास उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य

सीएम योगी बोले- केंद्र की योजनाएं लागू करने में यूपी अव्वल, 2022 तक प्रत्येक जरूरतमंद को आवास उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के दो लाख लाभार्थियों को डीबीटी से 1341 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर की। उन्होंने इस दौरान पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया।

केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को उपलब्ध कराने में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने देश में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) में भी प्रदेश देश के तमाम राज्यों में पहले स्थान पर है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यह दावा आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के दो लाख लाभार्थियों को डीबीटी से 1341 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर करने के बाद कही। उन्होंने इस दौरान पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया।

सीएम योगी ने कहा कि केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद को उपलब्ध कराने के प्रयास प्रारंभ हुए, जिसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश ने देश में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। प्रधानमंत्री आवास योजना में भी प्रदेश प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि इसमें नगर पालिका परिषद मीरजापुर को देश में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त हुआ। मलिहाबाद नगर पंचायत को प्रथम व हरिहरपुर नगर पंचायत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप वर्ष 2022 तक पात्रता श्रेणी में आने वाले प्रत्येक जरूरतमंद को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर एक आवास अवश्य उपलब्ध करा दिया जाए, ऐसा हमारा प्रयास है। आज बिना भेदभाव के सभी पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। विगत साढ़े चार वर्षों के दौरान यूपी सरकार ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लगभग 40 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराए हैं।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में 17.16 लाख से अधिक पात्र लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, जिनमें से 8.65 लाख आवास बनकर तैयार भी हो चुके हैं। उन्होंने लोगों को जन्माष्टमी पर्व के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) व पीएम स्वनिधि आवास योजना का लाभार्थियों को भी बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Tags

Next Story