UP Unlock : कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हुआ पूरा यूपी, सीएम योगी ने किया ऐलान...जानिये आगे की क्या रणनीति

कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ जंग में जीत की ओर तेजी से अग्रसर उत्तर प्रदेश के सभी जिले अब कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज इसका ऐलान किया। साथ ही, टीम-9 की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब सिर्फ शाम सात बजे से सुबह सात बजे नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा। यह व्यवस्था नौ जून बुधवार से लागू हो जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में अब कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 600 के नीचे हैं। बीते 24 घंटे में 2.85 लाख लोगों की कोरोना जांच में 797 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान 81 लोगों की मृत्यु हुई। प्रदेश सरकार के दावे के मुताबिक अब राज्य का पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसद और रिकवरी रेट 97.1 फीसद है।
प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 14000 रह गई है, जिसमें आज और गिरावट होना तय है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि अब तक 1,66,25,016 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई। इनमे से 36,28,984 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है। अब तक कुल मिलाकर 2,02,54,000 वैक्सीन की डोज़ हम लगा चुके हैं।
यह जिले हुए सबसे अंत में हुए मुक्त
कोरोना कर्फ्यू से सबसे अंत में मुक्त होने वाले जिलों में राजधानी लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर शामिल हैं। इससे पहले इनके साथ सहारनपुर भी शामिल था, जहां 600 से अधिक सक्रिय मरीजों के चलते कोरोना कर्फ्यू लागू था। कल ही सहारनपुर से कोरोना कर्फ्यू हटाने का ऐलान किया गया था।
कयास लगाए जा रहे थे कि 9 जून तक बाकी बचे तीनों जिलों में भी एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से नीचे होगी। हालांकि आज ही यह तीनों जिले भी उस मापदंड पर खरा उतर गए, जिसे कि कोरोना कर्फ्यू हटाने के लिए तय किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS