UP Unlocked : 21 जून से रात नौ बजे तक खुलेंगी दुकानें, 50 फीसद क्षमता के साथ रेस्टोरेंट खोलने की भी होगी इजाजत, जानिये नई गाइडलाइन

UP Unlocked : 21 जून से रात नौ बजे तक खुलेंगी दुकानें, 50 फीसद क्षमता के साथ रेस्टोरेंट खोलने की भी होगी इजाजत, जानिये नई गाइडलाइन
X
सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की समीक्षा बैठक में इस बाबत आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत बेहतर होती स्थितियों के बीच 21 जून से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू में भी और छूट दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ आम जनता को राहत देने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश की योगी सरकार ने 21 जून से नाइट कर्फ्यू में भी छूट देने का निर्णय लिया है। इसके तहत रात नौ बजे तक जहां दुकानें खोली जा सकेंगी, वहीं 50 फीसद क्षमता के साथ रेस्टोरेंट खोलने की भी इजाजत होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-9 की समीक्षा बैठक में इस बाबत आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 21 जून से 50 फीसद क्षमता के साथ रेस्टोरेंट खोलने के साथ ही पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की भी अनुमति दी जाएगी। इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। उन्होंने अधिकारियों को नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी करने के निर्देश दिए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत बेहतर होती स्थितियों के बीच 21 जून से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू में भी और छूट दी जाएगी। नई व्यवस्था के तहत रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 09 बजे से अगले दिन सुबह 07 बजे तक प्रभावी होगा।

Tags

Next Story