UP Budget Session Live: सीएम योगी ने विपक्ष पर किया पलटवार, बोले- जनादेश का न करें अनादर

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के पांचवें दिन आज यूपी बजट पर चर्चा चल रही है। विपक्ष की ओर से योगी सरकार पर हमले किए जा रहे हैं। तारांकित प्रश्नों पर इस दौरान चर्चा हो रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज दोपहर 12:50 बजे विधानसभा को संबोधित करना शुरू कर दिया है। तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पक्ष और विपक्ष में जो भी सवाल और जवाब हुए हैं, उससे लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। मैं इसके लिए सभी का हार्दिक आभार करता हूं। उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष के बीच सवाल-जवाब के चलते ही बीच का रास्ता निकालना है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति चुनाव सभा में बात करता है और मीठी मीठी बातें करता है, लेकिन सदन के भीतर वो प्रदेश के अलग-अलग हिस्से से चुनकर आया है।
हम ढिंढोरा पीट-पीट कर यह नहीं कहते थे कि हमने मेट्रो चला दी, एक्सप्रेसवे बना दिया। जनता जानती थी कि कौन शिलान्यास कर रहा है और कौन उद्घाटन कर रहा है। कौन राशन दे रहा है, कौन अपराधों को नियंत्रण कर रहा है: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ pic.twitter.com/6I9HzZtZSd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2022
उन्होंने सपा नेता अखिलेश यादव का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को जनता ने जनादेश दिया है, अगर इसका अपमान किया जाए तो यह जनता का अपमान होता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनादेश का निरादर न करे। अगर वो जीत जाएं तो कहते हैं कि जीत गए और बीजेपी जीत जाए तो ईवीएम में खराबी बताते हैं।
उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर शायरी पढ़ते हुए कहा, 'नजर नहीं है, नजारों की बात करते हैं, जमीं पर चांद सितारों की बात करते हैं, वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं।' उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने तमाम चुनावों को निष्पक्ष कराया।
ममता दीदी पर भी किया हमला
सीएम योगी ने कहा कि बंगाल से एक दीदी आई थी। उनके राज्य में हर छोटे बड़े चुनाव में हिंसक घटनाएं हुई हैं। उनके राज्य में चुनाव के दौरान 12 हजार से अधिक घटनाएं हुईं। उन्होंने कहा कि यूपी बड़ा राज्य है, लेकिन यहां तमाम चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से हुए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यहां बीजेपी सरकार है। अगर बीजेपी की सरकार नहीं होती तो क्या चुनाव शांतिपूर्वक होता।
विपक्ष ने सत्ता को घेरा
इससे पूर्व विपक्ष ने तारांकित प्रश्नों पर योगी सरकार पर हमला बोला। विपक्ष की ओर से बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याए, बिजली किल्लत समेत तमाम अहम मुद्दे उठाए गए। विपक्ष के नेता ने रोजगार पर सवाल पूछा तो मंत्री ने जवाब दिया कि सरकारी नौकरियों के लिए बोर्ड बने हैं और मंत्रालय सीधा नौकरी देने में शामिल नहीं होता। एक सवाल का जवाब में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में 4.50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई हैं। रोजगार मेलों के माध्यम से भी लोगों को निजी क्षेत्र में नौकरियां दिलाई गई हैं। इसी प्रकार अन्य विपक्षी नेताओं ने भी प्रश्न पूछे और सत्ता पक्ष की ओर से जवाब भी दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS