UP Violence: सहारनपुर, प्रयागराज और हाथरस में शांति बहाल, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने फिर की अपील

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, प्रयागराज और हाथरस समेत कई जिलों में जुमे की नमाज के उपरांत भड़की हिंसा के बाद आज शांति बनी है। सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात है और प्रभावित जिलों में ड्रोन की मदद से संवेदनशील स्थानों की निगरानी रखी जा रही है। पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है। अभी तक 227 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने उलेमा और मुस्लिम बुद्धिजीवियों के लिए खास अपील की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उलेमा और बुद्धिजीवियों को टीवी डिबेट में शामिल होकर मुसलमानों के मजाक उड़ाए जाने कारण नहीं बनना चाहिए। बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद मुहम्मद राबे हसनी नदवी की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि कुछ टीवी चैनलों का मकसद केवल इस्लाम और मुसलमानों का उपहास उड़ाना है। ऐसी डिबेट में शामिल होने वाले इस्लाम व मुसलमानों की कोई सेवा नहीं कर पाते, बल्कि परोक्ष रूप से उनके उपहास का कारण बनते हैं।
Uttar Pradesh | Situation normal today in Moradabad, a day after massive protest against the controversial remark of suspended BJP spokesperson Nupur Sharma. Police personnel deployed in the area. pic.twitter.com/lBMf8SM8g1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 11, 2022
बोर्ड का कहना है कि टीवी डिबेट का मकसद किसी रचनात्मक चर्चा से किसी निष्कर्ष पर पहुंचने का उद्देश्य नहीं होता बल्कि इस्लाम व मुसलमानों को बदनाम करना चाहते हैं। टीवी चैनल्स मुस्लिम चेहरों को डिबेट में शामिल करते हैं ताकि उनके चैनल की तटस्थता साबित हो सके। हमारे उलमा और बुद्धिजीवी अज्ञानतावश इस साजिश के शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब किसी भी टीवी डिबेट में हिस्सा न लें।
मुरादाबाद में देर रात पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2022
पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया गया है। लोगों को ये विश्वास दिलाने के लिए कि पुलिस 24 घंटे लगातार सतर्क है और अगर कोई क़ानून को हाथ में लेने का प्रयास करेगा तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा: अनूप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, मुरादाबाद pic.twitter.com/OnMkzT6s6p
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयान देने वाली नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जुमे की नमाज पर पहले प्रदर्शन हुआ और कई जिलों में पथराव व आगजनी की घटनाएं हुईं। नूपुर शर्मा ने जो आपत्तिजनक बयान दिया था, वो टीवी डिबेट में ही दिया था। आरोप है कि नूपुर शर्मा के बयान से पहले एक बुद्धिजीवि ने इसी डिबेट में शिवलिंग का उपहास उड़ाया। इसके बाद नूपुर शर्मा ने आपत्तिजनक बयान दे दिया था। नूपुर शर्मा को बीजेपी ने पार्टी से बाहर निकाल दिया और केस भी दर्ज हो गया। हालांकि इसके बाद भी माहौल शांत नहीं हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS