UP Violence: सीएम योगी बोले- एक भी दोषी नहीं बचना चाहिए, बैठक में पुलिस और प्रशासन को भी चेताया

UP Violence: सीएम योगी बोले- एक भी दोषी नहीं बचना चाहिए, बैठक में पुलिस और प्रशासन को भी चेताया
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में टीम-9 की बैठक में पिछले दिनों हुई हिंसक घटनाओं पर सख्त निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी चेतावनी दी है कि...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज लखनऊ (Lucknow) में टीम-9 (Team 9) की बैठक (Review Meeting) ली। सीएम ने निर्देश दिए कि राज्य में उपद्रव (UP Violence) करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, लेकिन निर्दोषों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। बताय जा रहा है कि शाम को सीएम योगी कानून व्यवस्था पर अलग बैठक कर सकते हैं। उधर, प्रयागराज (Prayagraj) के एसएसपी ने भी बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि हमने प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद अहमद (Mastermind Javed Ahmed) को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-9 की बैठक में कहा कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में अराजकता फैलाने के लिए समाजविरोधी तत्व माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। ऐसे असामाजिक लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए। उन्होंने साथ ही यह भी चेताया कि कार्रवाई के दौरान ध्यान रखें कि किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न न हो, लेकिन एक दोषी भी बचना नहीं चाहिए।

मास्टरमाइंड जावेद अहमद गिरफ्तार

उधर, प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि इस घटना में जावेद अहमद नाम का मास्टरमाइंड गिरफ़्तार किया है। इसके अलावा कई और मास्टरमाइंड हो सकते हैं, जिनका पता लगाने के लिए जांच और पूछताछ चल रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त बल था, लेकिन कुछ लोगों ने अपने बच्चों को आगे करके पथराव किया।

उन्होंने कहा कि हमने थाना खुर्जा बाद और करेली में 29 धाराओं में केस दर्ज किया है। 70 अभियुक्त और 5000 से ज्यादा अज्ञात नामजद हैं। इनकी पहचान वीडियो के आधार पर की जा रही है। अब तक 68 लोग हिरासत में लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन पर गैंगस्टर एक्ट और NSA के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story