UP Weather: यूपी में आसमान पर बादलों का जमावड़ा शुरू, 24 घंटे के भीतर इन 32 जिलों में होगी 'राहत वाली' बारिश

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चिलचिलाती गर्मी (Scorching Hot) का सामना कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के करीब 32 जिलों में बारिश (Rain In UP) होने की संभावना जताई गई है। आईएमडी (IMD Lucknow) के मुताबिक राज्य के आसमान पर बादल छाए हैं। हालांकि बुंदेलखंड (Bundelkhand) के लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से लेकर पश्चिम हिस्से तक आने वाले तमाम जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। गरज बारिश से पहले तेज आंधी भी चलने की संभावना है। मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, जौनपुर, बनारस, भदोही, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया और आजमगढ़ समेत तमाम जिलों में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से निजात मिल जाएगी।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी होने वाली बारिश को मॉनसून की बारिश नहीं कहा जा सकता। यह प्री मॉनसून की बारिश है। अभी महाराष्ट्र तक मॉनसून पहुंचा है, लेकिन उसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है। ऐसे में मॉनसून के उत्तर प्रदेश पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा। हालांकि अभी उत्तर प्रदेश के मौसम में जो बदलाव देखा जा रहा है, उसका असर 18 जून तक रहेगा। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत ही मिली रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS