UP Corona Update : यूपी आज शाम तक 26 करोड़ वैक्सीन डोज देकर देश का बन जाएगा पहला राज्य, सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक

UP Corona Update : यूपी आज शाम तक 26 करोड़ वैक्सीन डोज देकर देश का बन जाएगा पहला राज्य, सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के साथ ही कोविड प्रबंधन का जायजा लेने के लिए स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं। आज उन्होंने बुलंदशहर में पहुंचकर कोविड प्रबंधन का निरीक्षण किया।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) एक ओर जहां कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) पर प्रभावी नियंत्रण के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लगातार स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं। उन्होंने आज बुलंदशहर (Bulandshahr) के सेठ सूरजमल जठिया राजकीय कोविड अस्पताल में कोविड प्रबंधन Covid (Management) का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम योगी को कोविड (Covid 19) के ताजा हालात की जानकारी दी गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के बाद कोविड प्रबंधन की बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम तेजी से चल रहा है। उत्तर प्रदेश में आज शाम तक वैक्सीन की 26 करोड़ डोज़ देने वाला देश का पहला राज्य होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोगों की जान से लेकर उनकी जीविका तक को बचाने का काम किया है।

इससे पूर्व सीएम योगी ने कल बागपत में वैक्सीन को लेकर भ्रमित करने वालों पर भी पलटवार किया था। कहा था कि वैक्सीन के बारे में लोगों ने कितना ही गुमराह क्यों न​ किया हो, लेकिन कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए देश और प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की बातों पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में वैक्सीन की पहली डोज़ लेने वाले लोगों की संख्या 99% से ज़्यादा है और दूसरी डोज़ लेने वालों की संख्या लगभग 70% है। प्रयास है कि आगामी 31 जनवरी तक प्रदेश के 100% पात्र नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज उपलब्ध करा दें। अब सीएम योगी ने कहा है कि आज शाम ही 26 करोड़ वैक्सीन की डोज देकर यूपी आज देश का पहला राज्य बन जाएगा।

Tags

Next Story