वंदे मातरम नहीं गाना AIMIM के पार्षदों पर पड़ा भारी, BJP कार्यकर्ताओं से हाथापाई, देखें Video

उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के मेरठ (Meerut) जिले में स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाषचंद बोस के ऑडिटोरियम में यूपी नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) में नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में सभी दलों के पार्षद (councillors) पहुंचे। यह शपथ ग्रहण समारोह वंदे मातरम (Vande Matram) के साथ शुरू हुआ। इसका एआईएमआईएम (AIMIM) के सदस्यों ने जमकर विरोध किया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने केवल उन्हें खड़े होने के लिए कहा था। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और हाथापाई व मारपीट तक जा पहुंचा। डीएम और एसपी के सामने भी हाथापाई जारी ही रही। इसे शांत कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और आरएएफ (RAF) की टीम को बुलाया गया।
आज शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए मेरठ कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी शपथ दिलाने के लिए पहुंची थी। साथ ही, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए थे। इस दौरान एआईएमआईएम (AIMIM) के नवनिर्वाचित सदस्यों ने कहा कि वह सभी लोग राष्ट्रगान गा लेंगे, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगा लेंगे पर वंदे मातरम नहीं गाएंगे। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी (BJP) का नहीं है। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
मेरठ में ‘वंदे मातरम’ गान को लेकर बवाल…
— MD Khan Zanealam (@khan_jalealam) May 26, 2023
नगर निगम शपथ ग्रहण समारोह में BJP और AIMIM पार्षदों में मारपीट! भाजपाइयों पर AIMIM पार्षदों को पीटने का आरोप… pic.twitter.com/sBPMuzxiGN
Also Read: ओवैसी का PM मोदी पर तंज, 'द केरल स्टोरी' को चुनाव जीतने की कोशिश बताया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एआईएमआईएम के सभी 11 पार्षदों ने मेडिकल थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथिमिकी (FIR) दर्ज करवाई है। इसमे कहा गया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट की गई है।
इस मौके पर मौजूद भाजपा के नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि अगर उन्हें वंदे मातरम् से कोई आपत्ति थी तो उन्हें शांत रहना चाहिए था। मगर AIMIM के पार्षदों ने ऐसा ना करके गैर-जरूरी टिप्पणी की थी। इसके बाद ही हालात इस मोड़ पर जा पहुंचे की बात मारपीट तक जा पहुंची।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS