यूपी में कोरोना संक्रमण कम हुआ तो बर्ड फ्लू ने बढ़ाई चिंता, सीएम योगी ने कहा- सतर्कता बरतें लोग

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हुआ है तो वहीं दूसरी ओर बर्ड फ्लू के मामले सामने आने से चिंताएं बढ़ गई हैं। कानपुर, पीलीभीत और उन्नाव के बाद अब देवरिया में भी बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत के मामले सामने आए हैं। बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद पूरे प्रदेश में प्रवासी पक्षियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं कोरोना संक्रमण कम होने के बावजूद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने लोगों से पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है।
प्रदेश में शनिवार को 1.22 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 323 लोग संक्रमित पाए गए। शनिवार को 513 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई। प्रदेश के कुल 5.98 लाख लोगों में से 5.82 लाख मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.34 फीसद हो गया है।
बर्ड फ्लू ने बढ़ाई चिंता
कानपुर, पीलीभीत और उन्नाव के बाद अब देवरिया से बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत होने के बाद पूरे प्रदेश में निगरानी बढ़ा दी गई है। जालौन के बिलांया गांव में शनिवार को 32 कौए मृत मिले। इससे गांव में लोगों के बीच खौफ है। सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग की टीम गांव पहुंची और सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए। इसी प्रकार, कानपुर और प्रयागराज में भी पक्षी मरे मिले। देवरिया से भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) बरेली में भेजे गए सैंपलों में से छह कौए व बगुला में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। देवरिया के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास साठे ने बताया कि जिले के तीन स्थानों पर मृत पाए गए कौए और बगुला में एवियन इंफ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है।
सावधानी बरतें लोग : योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड-19 से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रबंधन के चलते अब संक्रमण काफी कम हो गया है, लेकिन आगे भी इसी प्रकार कार्य करना है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि जब तक कोरोना संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता, तब तक तमाम सावधानियों का पालन करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS