प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 6 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत

प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 6 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत
X
बाराती नबाबगंज थाना इलाके के शेखपुर गांव में शादी-समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे। हादसे का शिकार हुए 14 लोगों में 6 बच्चे भी शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा मानिकपुर थाना के देशराज इनारा में हुआ है। देर रात बारात से लौट रही बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 14 बारातियों की मौत हो गई। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, बोलेरो चालक को नींद में झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि बाराती नबाबगंज थाना इलाके के शेखपुर गांव में शादी-समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे। हादसे का शिकार हुए 14 लोगों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और बोलेरो गाड़ी को गैस-कटर से काटकर सभी 14 लोगों के शवों को बाहर निकाला लिया है। हादसा इतना भयानक था कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने में पुलिस टीम को 2 घंटे से ज्यादा का वक़्त लग गया। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags

Next Story