UP Assembly elections 2022 : अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, राज्य में सरकार बनी तो देंगे मुफ्त बिजली

अगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा ऐलान किया है। अखिलेश ने शनिवार को कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त (Electricity Free) दी जाएगी और साथ ही किसानों की पूरी सिंचाई मुफ्त (Irrigation Free) होगी।
इसका ऐलान करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सपा की सरकार बनती है तो लोगों को मुफ्त बिजली की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा घरेलू बिजली (Domestic Electricity) के सभी उपभोक्ताओं को दी जाएगी।
नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 1, 2022
अब बाइस में 'न्यू यूपी' में नयी रोशनी से नया साल होगा
300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगा
नव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे। सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी। #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/8RadolTql5
अखिलेश ने ट्वीट नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब 22 में 'न्यू यूपी' में नयी रोशनी से नया साल होगा 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगा। नव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे। सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी।
बता दें कि इस साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (यूपी विधानसभा चुनाव 2022) होना है। सभी राजनीतिक पार्टियां इसकी तैयारियों में लगी हुई हैं। अखिलेश यादव इससे पहले भी कई ऐलान कर चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS