UP Accient: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बस और टैंकर में हुई भिड़ंत, 2 की गई जान और 35 घायल

UP Accient: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बस और टैंकर में हुई भिड़ंत, 2 की गई जान और 35 घायल
X
Uttar Pradesh Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के अलीगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा (road accident) हुआ है। मंगलवार देर रात सीतापुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस कोल्ड्रिंग से भरे कैंटर से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 यात्री घायल हैं।

Uttar Pradesh Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के अलीगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा (road accident) हुआ है। मंगलवार देर रात सीतापुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस कोल्ड्रिंग से भरे कैंटर से टकरा गई। यह हादसा इतनी भयानक थी कि इसमें दोनों वाहन चालकों की मौत हो गई। वहीं, बस में सवार 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस मौेके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों वाहनों। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और मृतकों का रेस्क्यू करने में जुट गई। दोनों शवों का पुलिस ने अपनी निगरानी में पोस्टमार्टम (post mortem) करवाया। वहीं, अन्य घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानें कैसे हुआ हादसा

बता दें की यह हादसा अकराबाद थाना (Akrabad police station) क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली कानपुर नेशनल हाईवे (Delhi Kanpur National Highway) 91 फ्लाई ओवर के पास हुआ है। बस सीतापुर से 55 सवारियों को लेकर दिल्ली जा ही रही थी, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार टैंकर से टकरा गई। जिसमें दोनों वाहन चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।

परिजनों को दी हादसे की जानकारी

सीएचपी प्रभारी डॉक्टर बृजेश ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है। फिलाहल उसकी हालत के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। बता दें कि अभी कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, ऐसे में मौत का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की मामले की गहराई से जांच की जा रही है। सभी घायलों के परिवार वालों से संपर्क कर हादसे की जानकारी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें... मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों की टक्कर, 8 की मौत और 15 घायल

Tags

Next Story