UP Election 2022 : यूपी में पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान खत्म, जानें कहां कितने फीसदी हुई वोटिंग, पढ़ें पूरा अपडेट

Uttar Pradesh Election, 1st Phase Voting Updates: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से मतदान की शुरुआत हो गई है। पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश में 60.17 फीसदी मतदान हुआ है। इस पहले चरण में 11 जिलों गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत, शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में वोटिंग हुई है। अब दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को शुरू होगा। मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम 6 बजे तक हुई। पहले चरण में 623 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, इनमें 73 महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा 9 मंत्री इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण में कुल 2.27 करोड़ मतदाता हैं। जिसें 1.27 करोड़ पुरुष और महिलाएं 1 करोड़ शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Uttar Pradesh Election 2022 1st Phase Voting Updates...
उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया संपन्न
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है। पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ। पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। अब 10 मार्च को रिजल्ट आएगा। वहीं आरएलडी प्रभारी जयंत चौधरी रोड शो के चलते मतदान नहीं कर सके। उनकी पत्नी चारू चौधरी ने मथुरा में मतदान किया। चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए ताजा वोट आकंड़े हैं... पहले चरण में कुल 60.17 फीसदी मतदान हुआ है।
Uttar Pradesh records 60.17% voter turnout in the first phase of Assembly elections pic.twitter.com/eerloI5q5b
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
* मेरठ : 58.23 प्रतिशत मतदान
* बागपत : 61.35 प्रतिशत वोटिंग
* मुजफ्फरनगर : 62.14 प्रतिशत वोटिंग
* शामली : 61.78 प्रतिशत मतदान
* हापुड़ : 58.52 प्रतिशत वोटिंग
* बुलंदशहर : 60.52 प्रतिशत वोटिंग
* गाजियाबाद : 54.77 प्रतिशत मतदान
* गौतमबुद्ध नगर : 54.77 प्रतिशत मतदान
* अलीगढ़ : 57.25 प्रतिशत मतदान
* आगरा : 56.61 प्रतिशत वोटिंग
* मथुरा : 58.51 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। हमें कई जगहों से शिकायतें भी मिली। जिसमें ईवीएम और वीवीपैट को तुरंत बदल दिया गया। लेकिन इन सबके बीच पहले चरण में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई।
Voting for the first phase of UP Assembly elections has been completed successfully. Wherever we got complaints, EVMs & VVPATs were replaced immediately. There was no incident of violence: Ajay Kumar Shukla, Chief Electoral Officer, Uttar Pradesh pic.twitter.com/Ia16TOIwlO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की इन 58 सीटों पर हो रहा मतदान (दोपहर 5 बजे तक कुल औसतन मतदान 57.79 फीसदी)
* मेरठ में 58.23 प्रतिशत मतदान
* बागपत में 61.25 प्रतिशत वोटिंग
* मुजफ्फरनगर में 72.09 प्रतिशत वोटिंग
* शामली में 71.75 प्रतिशत मतदान
* हापुड़ में 60.53 प्रतिशत वोटिंग
* बुलंदशहर में 60.57 प्रतिशत वोटिंग
* गाजियाबाद में 52.43 प्रतिशत मतदान
* गौतमबुद्ध नगर में 53.48 प्रतिशत का हुआ मतदान
* अलीगढ़ में शाम पांच बजे तक 57.25 प्रतिशत मतदान
* आगरा में 56.52 प्रतिशत वोटिंग
* मथुरा में पांच बजे तक 58.12 प्रतिशत मतदान
मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए चुनाव आयोग ने नियंत्रण कक्ष बनाया
मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए चुनाव आयोग ने लखनऊ में नियंत्रण कक्ष बनाया है। अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम तिवारी ने कहा कि जो भी शिकायतें आ रही हैं उन्हें संज्ञान में लिया जा रहा है। कई केंद्रों पर मशीन रुकने की भी शिकायतें आई थी जिसके बाद मशीनों को बदला गया। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है, कोई भी घटना सामने नहीं आई है।
संजीव बालियान ने बताया किन मुद्दों पर बनती है सरकार
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि सरकार किन मुद्दों पर बनती है? अच्छा काम, अच्छी सड़के, 24 घंटे बिजली, अच्छी कानून व्यवस्था और गरीबों की मदद, यही सरकारों के काम हैं। हमने 5 साल में प्रदेश में और 7.5 सालों में केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में काम किया है और जनता इन्हीं पर वोट देगी।
यूपी में बीजेपी की सरकार बनने जा रही
कानपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं प्रदेश के मतदाताओं का आभारी हूं कि वे फिर से भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनाने जा रहे हैं। जब 10 मार्च को नतीजे आएंगे तो फिर से कमल ही खिलता नज़र आएगा।
मुजफ्फरनगर की 6 विधानसभाओं पर मतदान हो रहा है- ( दोपहर 3 बजे तक 52.23 प्रतिशत मतदान)
* उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण के मतदान के लिए मुजफ्फरनगर में एक मतदान केंद्र पर 105 साल की वृद्ध महिला मतदान करने पहुंची।
उन्होंने बताया कि मैंने विकास और सुरक्षा के लिए मतदान किया है।
* मुजफ्फरनगर में एक दूल्हा शादी होने से ठीक पहले अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचा। अंकुर बालियान ने कहा कि पहले मतदान, उसके बाद बहु और उसके बाद ही सब काम होंगे।
* मुजफ्फरनगर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए लोग अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।
* मुजफ्फरनगर के इस्लामिया पोलिंग बूथ पर ईवीएम में कुछ खराबी की खबर सामने आई हैं। जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
शामली की 3 विधानसभाओं में मतदान हो रहा है- ( दोपहर 3 बजे तक कुल औसतन मतदान 53.13 फीसदी)
* विधानसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा शामली में एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे।
* कैराना में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। पब्लिक इंटर कॉलेज में बने एक मतदान केंद्र पर लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
* कैराना में पहली बार मतदान करने आई आई जिकरा ने कहा कि अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल जरूरी है। मैं मतदान करके अच्छा महसूस कर रही हूं। बता दें कि जिकरा ने कैराना में अपने परिवार के साथ वोट डाला है।
* शामली के गांव गोहरपुर मे ईवीएम मशीन खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां पर केवल अभी तीन वोट ही पड़े हैं। जिस कारण मतदान रूक गया है। मतदान स्थल पर लगी लंबी लंबी लाइने लगी हैं।
मेरठ जिले की 7 विधानसभाओं पर मतदान हो रहा है- (दोपहर 3 बजे तक कुल औसतन मतदान 47.86 फीसदी)
* मेरठ के ज़िलाधिकारी के. बालाजी ने कहा कि आज समय से मतदान शुरू हो गए थे। मशीन की खराबी की जानकारी मिली थी जिसे सही कराया गया है। पुलिस प्रशासन तैनात है। अभी तक 9% मतदान की सूचना मिली है। हम उम्मीद करते हैं कि मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी।
* सरधना सीट से बीजेपी उम्मीदवार संगीत सोम ने कहा कि हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं। हमारा मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास' है। राज्य की जनता तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चाहती है।
बागपत जिले की 3 विधानसभाओं पर मतदान हो रहा है- ( दोपहर 3 बजे तक कुल औसतन मतदान 50.21 फीसदी)
* उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोट डालने के लिए बागपत के जैन इंटर कॉलेज में लोगों की लंबी कतारें लगी हुईं हैं।

हापुड़ जिले की 3 विधानसभाओं पर मतदान हो रहा है- ( दोपहर 3 बजे तक कुल औसतन मतदान 51.67 फीसदी)
* हापुड़ के ज़िलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि जो भी लोग मतदान केंद्रों पर अपने पहचान पत्र के अलावा चीज़ें लाता है उसको हम जब्त करते हैं। जनपद में हर जगह मतदान शुरू हो चुका है। लोग भी बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं और काफी जगह लोगों की कतार लगी है।
* हापुड़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। मतदान केंद्र संख्या 257 से पर लोग वोट करने के लिए लाइनों में लगे हैं।
गाजियाबाद जिले की 5 विधानसभाओं पर मतदान हो रहा है- (दोपहर 3 बजे तक कुल औसतन मतदान 44.88 फीसदी)
* खोड़ा नगर पालिका अध्यक्ष रीना भाटी ने समाजवादी उम्मीदवार अमरपाल शर्मा पर आर के स्कूल पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा उम्मीदवार सुनील शर्मा ने बताया कि गोल्डन पैलेस करीब 15 लोगों के साथ कुछ शराब बरामद की गई है। खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र आर के स्कूल मतदान स्थल के पास गोल्डन पैलेस से करीब 15 से ज्यादा अज्ञात लोग हिरासत में लिए गए हैं।
* केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह के मीडिया से बात करने को लेकर कांग्रेस समर्थकों ने जताया विरोध। राजनगर के शिलर स्कूल के बाहर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों में हुई नोकझोंक हो गई।
* गाजियाबाद में भाजपा सांसद जनरल वी. के. सिंह ने मतदान किया। मतदान के बाद भाजपा सांसद जनरल वी. के. सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का सिर्फ एक मुद्दा है कि किस पार्टी ने सुशासन दिया। पहले की सरकार के कार्यकाल और भाजपा के कार्यकाल में फर्क साफ है। हमें विपक्ष के गठबंधन से कोई परेशानी नहीं है।
* गाजियाबाद में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। मुरादनगर में पोलिंग बूथ कवि नगर विधानसभा में लोग अपने मत के इस्तेमाल करने के लिए कतारों में खड़े हैं।
* गाज़ियाबाद सेक्टर मजिस्ट्रेट पूनम यादव ने कहा कि यहां 6 बूथ (नंबर 374-379) बनाए गए हैं जो राजनगर सेक्टर को कवर कर रहे हैं और सभी जगह कोरोना नियमों का पालन किया गया है। गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। हमने स्कूल के कैमरे भी बंद कर दिए हैं।
गाजियाबाद- 8.90 फीसदी मतदान हुआ
लोनी- 21.36 फीसदी मतदान हुआ
मुरादनगर- 23 फीसदी मतदान हुआ
साहिबाबाद- 14.50 फीसदी मतदान हुआ
मोदी नगर- 23.44 फीसदी मतदान हुआ
गौतमबुद्ध नगर जिले की 3 विधानसभाओं में मतदान हो रहा है- (दोपहर 3 बजे तक कुल औसतन मतदान 48.29 फीसदी)
* उत्तर प्रदेश की महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने नोएडा एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि लोग वोट जरूर डालें क्योंकि यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। मेरे हिसाब से जो लोग वोट डालते हैं वह राष्ट्र भक्त है क्योंकि उसे अपने राष्ट्र की चिंता है।
* उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नोएडा के बूथ संख्या 277 से 284 पर दिव्यांग जनों ने मतदान किया।
* समचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा सांसद महेश शर्मा ने नोएडा के सेक्टर 15-ए के बूथ संख्या-1 पर मतदान किया। उन्होंने कहा, "हमारे परिवार के सभी लोगों ने यहां मतदान किया है। हमने लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लिया है।
* नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने जनता से मतदान करने की अपील की है। डीएम ने कहा है कि 'मॉडल पोलिंग बूथ तैयार करने के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की गई है। सभी बूथों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है। साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।
* ग्रेटर नोएडा में रियान इंटरनेशनल स्कूल के मॉडल बूथ पर मतदान शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपने माता जी के साथ वोट डाला।
* जेवर में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान का पहला चरण शुरू हो गया है। रबूपुर में बने मतदान केंद्र संख्या 231 में लोग वोट करने के लिए अपनी वारी का इंतजार कर रहे हैं।
* गौतमबुद्धनगर ज़िलाधिकारी सुहास एल.वाई ने कहा कि हम जनता से अपील करना चाहते हैं कि अपने घर से निकलकर वोट डालने आएं। हमें 90% मतदान करना है, मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि निर्वाचन आयोग और प्रशासन की तरफ से आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
नोएडा - 15 फीसदी मतदान
दादरी- 20 फीसदी मतदान
जेवर -22.7 फीसदी मतदान
बुलंदशहर जिले की 7 विधानसभाओं पर मतदान हो रहा है- ( दोपहर 3 बजे तक कुल औसतन मतदान 50.81 फीसदी)
* भाजपा सांसद भोला सिंह ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुलंदशहर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
* बुलंदशहर डीएम रोड स्थित मतदान केंद्र पर ढोल नगाड़े वालों के माध्मय से मतदान करने आ रहे लोगों का स्वागत किया जा रहा है।
* बुलंदशहर में मतदान करने जाने से पहले राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने घर में पूजा पाठ किया। इसके बाद अनिल शर्मा ने अपने गांव सुरजावली में मतदान किया।
अलीगढ़ जिले की 7 विधानसभाओं पर मतदान हो रहा है- ( दोपहर 3 बजे तक कुल औसतन मतदान 45.89 फीसदी)
* समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से कहा है कि अलीगढ़ जिले की छर्रा विधानसभा-74, बूथ नंबर- 443 पर ईवीएम मशीन 1 घंटे से बंद है। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए कृपया सुचारू रूप से मतदान कराना सुनिश्चित करें।
* अलीगढ़ की अतरौली विधानसभा के गांव कल्याणपुर हिम्मपुर में पुल की मांग उठा रहे ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार। ग्रामीणों का दावा पिछले काफी समय से पुल की मांग की थी, लेकिन किसी ने नहीं की सुनवाई। अब पूरा गांव नहीं देगा वोट।
अलीगढ़- 15.1 फीसदी मतदान हुआ
खैर- 21.2 फीसदी मतदान हुआ
बरौली- 21.68 फीसदी मतदान हुआ
अतरौली- विधानसभा में आने वाले कलियानपुर हिम्मतपुर के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार। अब तक 18.4 फीसदी मतदान हुआ
छर्रा- 14 फीसदी मतदान हुआ
कोल- 17 फीसदी मतदान हुआ
इगलास- 18 फीसदी मतदान हुआ
मथुरा की 5 विधानसभाओं पर मतदान हो रहा है- (दोपहर 3 बजे तक कुल औसतन मतदान 49.17 फीसदी)
* डीएम नवनीत सिंह चहल ने कहा कि मथुरा जनपद में 2225 बूथ और 1103 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 224 सेक्टर मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त 35 ज़ोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार 50% से ज़्यादा बूथों पर वैब कास्टिंग द्वारा नज़र रख रहे है।
* मथुरा में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण के मतदान चल रहे हैं। मतदान केंद्रों पर लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। मतदान केंद्र संख्या 50-51 पर लंबी कतारे लगी हैं।
* मथुरा में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण के मतदान शुरू हो गए हैं। गोवर्धन विधानसभा में मतदान बूथ 50/51 पर लोग वोट कर रहे हैं।
* प्रदेश के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा के गोवर्धन मंदिर में पूजा की। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 58 सीटों पर मतदान चल रहे हैं।
* मथुरा से भाजपा उम्मीदावर श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ये आम चुनाव नहीं है बल्कि विकास और महिलाओं के लिए सुरक्षा का चुनाव है। बीते पांच वर्षों में हमने उत्तर प्रदेश के समृद्ध बनाने का काम किया है।

* मथुरा ग्रामीण से भाजपा उम्मीदवार बेबी रानी मौर्य ने कहा कि मुझे विश्वास है कि बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे। वो उत्तर प्रदेश में बेहतर व्यवस्था के लिए वोट करेंगे।
मथुरा- 15.60 फीसदी मतदान हुआ
मांट- 21.15 फीसदी मतदान हुआ
गोवर्धन- 24.75 फीसदी मतदान हुआ
बलदेव- 19.80 फीसदी मतदान हुआ
छाता- 22.35 फीसदी मतदान हुआ
आगरा की 9 विधानसभाओं पर मतदान हो रहा है ( दोपहर 3 बजे तक 47.53 फ़ीसदी)
* समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि आगरा की बाह विधानसभा-94 में बूथ जैदपुर में किसी को मतदान करने नहीं दिया जा रहा है। चुनाव आयोग इस पर संज्ञान ले और सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे।
* आगरा ज़िलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने कहा कि जनपद की सभी 9 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहे हैं। ईवीएम मशीनों को लेकर शिकायतें आई थी जिन्हें ठीक कर दिया गया है। पुलिस की टीमें सभी मतदान केंद्रों पर तैनात हैं। सभी शिकायतों पर नजर रखी जा रही है।
* केंद्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने आगरा की दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है। लोगों से भी कहना चाहता हूँ कि ज़्यादा-से-ज़्यादा वोट करें और फिर से भाजपा की सरकार बनाएं।
* आगरा (शहर) के SP विकास कुमार ने कहा कि आगरा में सब जगह मतदान शुरू हो चुके हैं। CAPF की करीब 129 कंपनी फोर्स जनपद में आई है जो जनपद के बूथों पर तैनात हैं। CAPF के अलावा होमगार्ड और सिविल पुलिस भी तैनात हैं। सुरक्षा के सारे इंतज़ाम किए गए हैं।
आगरा केंट - 18 फीसदी मतदान हुआ
आगरा नॉर्थ- 20 प्रतिशत
आगरा रूरल- 18.4 फीसदी मतदान हुआ
आगरा साउथ- 17 फीसदी मतदान हुआ
बाह- 23.7 फीसदी मतदान हुआ
ऐत्मातपुर - 29 फीसदी मतदान हुआ
फतेहाबाद- 17.8 फीसदी मतदान हुआ
फतेहपुर सीकरी- 21 फीसदी मतदान हुआ
खेरागढ़- 19.2 फीसदी मतदान हुआ
पहले चरण की ये हैं 5 हॉट विधानसभा सीटें
* कैराना
* मथुरा
* मुजफ्फरनगर
* जेवर
* आगरा ग्रामीण
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने किया ये ट्वीट
प्रियंका गांधी बोलीं- वोट की ताकत का इस्तेमाल बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करिए
पीएम मोदी बोले- लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें
आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS