अयोध्या राम मंदिर: भूमि पूजन से पहले ही लाखों लोगों ने किया दान, रामलला बने अरबपति

अयोध्या राम मंदिर: भूमि पूजन से पहले ही लाखों लोगों ने किया दान, रामलला बने अरबपति
X
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले ही रामलला अरबपति हो गए है। देश दुनिया के राम भक्त लगतार ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में अपनी क्षमता के मुताबिक दान कर रहे हैं।

आज पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले ही रामलला अरबपति हो गए है। देश दुनिया के राम भक्त लगतार ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में अपनी क्षमता के मुताबिक दान कर रहे हैं। अयोध्या के भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के मुताबिक उम्मीद के मुताबिक 5 अगस्त से पहले ही रामलला के खाते में रामभक्तों की ओर से लगातार आ रहे दान की वजह से अब वे अरबपति हो गए हैं। इतना ही नहीं हजारों की संख्या में लोग बैंक से दान करने की प्रक्रिया के बारे में पूछताछ भी कर रहे हैं। दान करने वालों की संख्या लाखों में हैं।

फ़रवरी में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के बाद मंदिर निर्माण के लिए एसबीआई में खाता खोला गया था। हालांकि, इसके बाद ही देश में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगा दिया गया। इसके बावजूद रामभक्तों ने इस दौरान साढ़े चार करोड़ रुपए की धनराशी दान स्वरूप जमा करा दी। इस बीच, जब राम मंदिर भूमि पूजन की तारीख तय हुई तो इसमें और इजाफा हुआ। रामलला के खाते में इस तिथि के ऐलान से पहले 20 करोड़ रुपए जमा थे।

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कई लोगों ने करोड़ों में दान दिया है। इनमे रामकथा वाचक संत मुरारी बापू के आह्वान पर उनके अनुयायियों ने चार दिन में 18 करोड़ की धनराशि एकत्र की है। इसमें भारत में निवास कर रहे श्रद्धालुओं ने 11 करोड़ का दान किया है जो कि मंगलवार को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में हस्तान्तरित हो गया। बाकी के 7 करोड़ विदेशी मुद्रा के लिए पंजीकरण के बाद आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक लाख तक का दान ऑनलाइन सीधे खाते में आ रहा है। एक लाख राशि का दान करने वालों की संख्या बहुत बड़ी है, जबकि इससे नीचे की राशि दान करने वालों की संख्या अनगिनत है।

बैंक सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक दानदाताओं में 60 फीसदी लोग युवा और कम उम्र वर्ग से हैं, क्योंकि हजारों लोग 1101 रुपये, 501 रुपये, यहां तक कि 101 रुपये तक दान कर रहे हैं। इसके अलावा इसके नीचे की भी धनराशी दान स्वरूप मिल रही है।

Tags

Next Story