बाराबंकी में फैली जहरीली गैस, एक निजी स्कूल के बच्चों की तबीयत खराब, सांस लेने में हो रही तकलीफ

बाराबंकी में फैली जहरीली गैस, एक निजी स्कूल के बच्चों की तबीयत खराब, सांस लेने में हो रही तकलीफ
X
बाराबंकी में बुधवार को अचानक से जहरीली गैस फैल गई। जिसके चलते निजी स्कूल के दर्जनभर से ज्यादा छात्र-छात्राओं की तबीयत खराब हो गई। स्कूल के स्टाफ ने जल्द ही बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

बाराबंकी में बुधवार को अचानक से जहरीली गैस फैल गई। जिसके चलते वहां पर एक निजी स्कूल के दर्जनभर से ज्यादा छात्र-छात्राओं की तबीयत खराब हो गई। स्कूल के स्टाफ ने जल्द ही बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से 4 बच्चों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया है।

दरअसल मामला यूपी के बाराबंकी जिले के कमरियाबाग कोतवाली मोहल्ले का है। यहां पर कुछ लोग कबाड़ का काम करते है। इन कबाड़ का काम करने वाले लोगों ने कबाड़ के साथ-साथ कुछ दवाइयों को भी जला दिया। दवाईयों के जलने से आस-पास में जहरीली गैस तेजी के साथ फैल गई। वहीं पास में एक स्कूल भी स्थित है किगं जार्ज इंटर कॉलेज जिसमें इस जहरीली गैस का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला। वहां पर तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा बच्चे बेहोश हो गए।

बच्चे क्लास में पढ़ाई कर रहे थे

किगं जार्ज इंटर के बीमार हुए बच्चों ने कहा कि हम अपनी क्लास में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। तब ही अचानक से तेजी के साथ बदबू फैली और उल्टियां आनी शुरू हो गई। इसके बाद से कुछ बच्चे बेहोश हो गए। इसके बाद से स्कूल के प्रशासन ने बच्चों को बाराबंकी के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां से 4 बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर होने के बाद से उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है।

कबाड़ियों को लिया हिरासत में

सीओ सिटी नवीन कुमार सिंह ने बताया, स्कूल के पास ही तीन लोग कबाड़ का काम करते हैं। जिनके नाम शेखू, शेर अली और बबलू है। इन्हीं तीनों लोगों ने कुछ कबाड़ का सामान जलाया था, जिस कबाड़ को इन्होंने जलाया था। उसमें कुछ दवाइंया भी शामिल थी। इन्हीं दवाइयों के जलने से जहरीली गैस उत्पन्न हुई थी और बच्चे बेहोश हो गए थे। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

Tags

Next Story