प्रदेश में हर रोज आ रहे रिकॉर्ड तोड़ मामले, कोरोना टेस्टिंग में यूपी बना देश का पहला राज्य

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर काफी आक्रामक होता जा रहा है। अब कोरोना की रफ्तार इतनी तेज बढ़ चुकी है कि हर रोज 4000 से ज्यादा केस आ रहे हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना केस की एक रिपोर्ट जारी की है।
इस रिपोर्ट में एक दिन में 4600 कोरोना केस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1,45,287 पर पहुंच चुकी है। हालांकि बढ़ते मरीजों की संख्या में से अब तक 92,526 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
जिसके बाद सभी को घर भेज दिया गया है। राज्य में अभी एक्टिव केस की संख्या 50426 है। इसके अलावा एक दिन में 50 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के मरने की संख्या 2335 पर पहुंच गई है।
कोरोना टेस्टिंग में यूपी बना देश का पहला राज्य
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि एक दिन में 4600 नए कोरोना केस के मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1,45,287 पर पहुंच गई है। इसमें से 92,526 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने आगे बताया कि राज्य में गुरुवार को 96106 सैंपल की जांच की गई है। 5 सैंपल के 2492 पूल लगाए गए, जिसमें से 424 में पॉजिटिविटी देखी गई। वहीं 10 सैंपल के 113 पूल में से 15 में पॉजिटिविटी मिली। अब तक राज्य में कुल 3598210 टेस्ट किए जा चुके हैं।
इसके साथ ही कोरोना टेस्टिंग में यूपी देश का पहला राज्य बन गया है।
टेस्टिंग के साथ-साथ तेजी से चल रहा सर्विलांस का काम
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि हम रिकॉर्ड टेस्टिंग के साथ सर्विलांस का काम भी तेजी से कर रहे हैं। राज्य में अब तक सर्विलांस से 56215 इलाकों में 17234446 घरों का सर्विलांस किया गया है। इस तरह उत्तर प्रदेश में कुल 86739334 लोगों के मेडिकल सर्विंलांस का काम पूरा हो चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS