यूपी सात करोड़ लोगों की कोरोना जांच करने वाला पहला राज्य, सीएम योगी बोले- हम वैक्सीनेशन करने में भी सबसे आगे

यूपी सात करोड़ लोगों की कोरोना जांच करने वाला पहला राज्य, सीएम योगी बोले- हम वैक्सीनेशन करने में भी सबसे आगे
X
यूपी में कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ बेहद प्रभावी ढंग से लड़ाई लड़ी गई है, जिससे यहां कोविड मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है। वर्तमान में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.01 है।

उत्तर प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण पाने के साथ ही कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन में उपलब्धियां भी हासिल कर रहा है। यूपी आज देश का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा, जहां सर्वाधिक सात करोड़ टेस्ट पूरे हो चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रदेश वैक्सीनेशन में भी सबसे आगे चल रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के मॉनसून सत्र से पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है कि उत्तर प्रदेश आज सात करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। उत्तर प्रदेश छह करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने वाला देश का पहला राज्य भी होगा।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ बेहद प्रभावी जंग लड़ी है, जिससे यहां कोरोना के मरीजों में तेजी से गिरावट आई है। प्रदेश में रोजाना ढाई लाख लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं। वर्तमान में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.01 है। वहीं रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह 98.6 फीसद बनी है। बीते 24 घंटे में 62 जिलों में कोरोना संक्रमित एक भी नया मरीज नहीं मिला है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 419 है।

कोरोना संक्रमण के कमजोर पड़ने के बाद प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में 50% क्षमता के साथ पढ़ाई शुरू हो चुकी है। कोविड का खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, लिहाजा सभी जगह क्लासेज को दो शिफ्ट में चलाने का निर्णय लिया गया है। शिक्षण संस्थानों को अपने यहां मॉस्क, सैनेटाइजर अनिवार्य करने के साथ ही सामाजिक दूरी समेत तमाम कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से छठी से आठवीं तक की कक्षाएं भी शुरू कराने पर विचार किया जा रहा है।

Tags

Next Story