उत्तर प्रदेश : आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने BJP विधायक का वीडियो किया वायरल, SO की कुर्सी पर बैठ लिखवाई FIR

उत्तर प्रदेश : आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने BJP विधायक का वीडियो किया वायरल, SO की कुर्सी पर बैठ लिखवाई FIR
X
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बीजेपी विधायक का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बीजेपी विधायक अकराबाद में एसओ की कुर्सी पर बैठकर एफआईआर लिखवा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बीजेपी विधायक का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बीजेपी विधायक अकराबाद में एसओ की कुर्सी पर बैठकर एफआईआर लिखवा रहे हैं। इसका वीडियो आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वायरल कर दिया। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अलीगढ़ जिले के छर्रा से बीजेपी विधायक ठाकुर रावेंद्र पाल सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो 39 सेकेंड का है। जिसके अंदर विधायक थाने में जाकर थानेदार की कुर्सी पर बैठकर पीड़ित का मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि विधायक को थाने के थानेदार ने एसएचओ की कुर्सी पर बैठाया। केस के बाद एक कॉपी पीड़िता को दी। इसके बाद आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने ये वीडियो अलीगढ़ और आगरा पुलिस को टैग कर दिया। थोड़ी देर में ही कमेंट आए और विधायक-थानेदार पर सवाल खड़े किए गए।

अमिताभ ठाकुर ने लिखा कि एक सरकारी अधिकारी की सीट पर विधायक को नहीं बैठाया जा सकता है। ये अनुचित और असंगत है। छर्रा विधायक पुलिस स्टेशन अकराबाद में एसओ की कुर्सी पर बैठकर मुकदमा दर्ज करवाते हैं। इस वीडियो में इतना ही नहीं कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पुलिस प्रशासन कोविड 19 के नियमों को तोड़ने पर मुकदमा दर्ज करवा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की छज्जियां पूरी तरह से उड़ाई जा रही हैं।

Tags

Next Story