उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में कार और ट्रैक्टर की टक्कर, समारोह से लौट रहे 5 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में कार और ट्रैक्टर की टक्कर, समारोह से लौट रहे 5 लोगों की दर्दनाक मौत
X
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें 5 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (kushinagar Road Accident) जिले में एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें 5 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी अचानकर कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कुशीनगर जिले के रामकोला-कप्तानगंज मार्ग पर कार और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हुई। आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी लोग देवरिया जिले के रहने वाले थे और गुरुवार देर शाम कुशीनगर में एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। तभी यह घटना हुई।

पुलिस विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाघाकुटी गांव में कार को टक्कर मार दी और कार पलट गई। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल, टैक्टर चालक को सर्च किया जा रहा है। कुछ स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पीड़ितों को अस्पताल ले गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कर ली है। हादसे में प्यारेलाल (25), अभिषेक वर्मा (26), जीतू मधेसिया (20), राज अहमद (24), यह सभी लोग कार में सवार थे।

Tags

Next Story