उत्तरप्रदेश में 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खोलने के लिए एडवाइजरी जारी

उत्तरप्रदेश में 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खोलने के लिए एडवाइजरी जारी
X
केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 में 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स खोलने की मंजूरी दे चुकी है। इसी क्रम में आज उत्तरप्रदेश सरकार ने भी इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।

केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 में 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स खोलने की मंजूरी दे चुकी है। इसी क्रम में आज उत्तरप्रदेश सरकार ने भी इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। बता दें कि उत्तरप्रदेश में कंटेनमेंट जोन के बाहर सिनेमा हॉल और थिएटर खुलेंगे।

50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल

जानकारी मिल रही उत्तरप्रदेश में सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत की कैपेसिटी के साथ खोले जाएंगे। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना के अन्य गाइडलाइंस का पालन करना भी अनिवार्य होगा। इस मामले में मल्टीप्लेक्स कंपनियों ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। बता दें कि इससे पहले सिनेपोलिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा था कि 350 में से करीब 75 प्रतिशत स्क्रीन खोले जाएंगे।

शुरू हुआ सैनेटाइजेशन

इसके साथ ही सिनेमा हॉल व अन्य में सैनेटाइजेशन का काम शुरू हो चुका है। मल्टीप्लेक्स कंपनियां भी चाहती हैं कि इस महासंकट काल के दौरान दर्शकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए। ऐसे में दर्शकों को हॉल आने के लिए डरने की जरूरत नहीं होगी और वे फिल्म का लुत्फ भी उठा सकेंगे।

वहीं ये भी जानकारी मिल रही है कि सिनेमा हॉल व अन्य में बैठने की स्थिति काफी बदली रहेगी। ऐसे में दर्शकों को एक सीट छोड़कर दूसरे पर बैठाने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का पालन गंभीरता से किया जाएगा।

Tags

Next Story