यूपी स्थापना दिवस समारोह का सीएम योगी ने किया शुभारंभ, प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कही ये बड़ी बात

यूपी स्थापना दिवस समारोह का सीएम योगी ने किया शुभारंभ, प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कही ये बड़ी बात
X
अवध शिल्पग्राम में आयोजित यह समारोह 26 जनवरी तक चलेगा। समारोह के पहले दिन विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। नोएडा में भी स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है, जिसका औपचारिक उद्घाटन सीएम योगी साोमवार को करेंगे।

उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस समारोह आज अवध शिल्पग्राम में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह यूपी दिवस का चौथा संस्करण है, जो कि 26 जनवरी तक चलेगा।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब अपराधग्रस्त नहीं, बल्कि बेहतर कानून व्यवस्था वाले राज्य के रूप में पहचाना जाने लगा है। हमने पेशवर अपराधियों और माफियाओं के साथ ही खानदानी अपराधियों पर भी लगाम कसी है। प्रदेश में अब निवेश की संभावना बढ़ी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का ह्दय स्थल कहलाता है। संस्कृति और गौरवशाली परंपरा पर गर्व की अनुभूति होती है।उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में विकास की गंगा बह रही है। आगे भी इसी प्रकार विकास कार्य जारी रहेंगे।

आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश, महिला युवा किसान, सबका विकास सबका सम्मान थीम पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनीष त्रिपाठी के सहयोग से तैयार विश्व के सबसे बड़े खादी के मास्क का लोकार्पण किया। उन्होंने खेल जगत में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ियों और उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड से चयनित शिल्पियों को भी सम्मानित किया। साथ ही, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत उन्नत टूल किट का वितरण किया। एमएसएमई विभाग का एप उद्यम सारथी भी लांच किया गया।

खेल जगत में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले पुरुष खिलाड़ियों को लक्ष्मण पुरस्कार और महिला खिलाड़ियों को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार दिया गया। लक्ष्मण पुरस्कार पाने वालों में नितिन तोमर, सूरज यादव, राज कुमार, गौरव बालियान, कुलदीप कुमार, पुनीत कुमार, वरुण सिंह भाटी, अबू हुबैदा, सचिन चौधरी, आकाश और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार पाने वालों में साक्षी जौहरी, हिमानी सिंह, विमला सिंह, आकांक्षा चौधरी और ज्योति शामिल हैं।

यूपी दिवस पर हुनर हाट प्रदर्शनी, ओडीओपी प्रदर्शनी, प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी समेत अन्य विभागों की उपलब्धियों से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई है। बता दें कि यूपी दिवस का यह चौथा संस्करण है। पूर्व राज्यपाल राम नाईक की पहल पर 2018 में पहली बार प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया था। खास बात है कि इस बार लखनऊ के साथ-साथ नोएडा में भी स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। इसके तहत गौतमबुद्धनगर स्थित नोएडा हाट में 24 जनवरी से 10 फरवरी तक एक जिला एक उत्पाद योजना पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि इस समारोह का औपचारिक उद्घाटन कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं नोएडा आकर करेंगे।

Tags

Next Story