CM योगी ने Budget 2023 को सराहा, बोले यूपी के लिए लाभकारी साबित होगा बजट, योजनाओं में आएगी तेजी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitaraman) ने कल यानि बुधवार को 2023-24 के लिए बजट पेश कर दिया है। इस बजट को लेकर वित्त मंत्री ने अनेक प्रकार की घोषणांए अलग-अलग सेक्टरों को लेकर की हैं। इसी बीच कल पेश हुए बजट को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने आज प्रेस काफ्रेंस कर इस बजट की सराहना की है।
यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का यह बजट भारत की संकल्पनाओं को साकार करने वाला साबित होगा। सीएम ने इस दौरान सात बिंदुओं को सप्तऋषि के रूप में बताया है। उन्होंने कहा कि अगले 25 साल का विजन बजट के अंदर छिपा हुआ है। यह बजट लोगों की आशा और महत्वकाक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है। समाज के हर एक तबके को बजट में अवसर देने का काम किया गया है।
अमृत काल का यह पहला बजट विकसित भारत की सोच पर आधारित है। यह एक समावेशी बजट है जिसमें समाज के सभी वर्ग शामिल हैं। इस बजट में हर वर्ग के लोगों को मौका दिया गया है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ pic.twitter.com/ZGqUJXGdwR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2023
इस दौरान योगी ने बताया कि इस बजट को सप्तऋषि के रूप में सात प्राथमिकता तय की गई हैं। समावेशी विकास, अंत्योदय की परिकल्पना, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट, रेलवे का बजट पहले से अधिक है, 50 नए एयरपोर्ट बनाने जा रहे हैं। ग्रीन एनर्जी और हाइड्रोजन एनर्जी पर भारत में काम हो रहा है। यूपी में सबसे ज्यादा युवा आबादी मौजूद है।
केंद्रीय बजट(union budget) विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करता है। इसी के साथ-साथ यह भी कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति की आय दोगुना हो गई है। अंत्योदय योजना(antyodaya yojna) के तहत 15 करोड़ यूपी की जनता मुफ्त में अनाज ले रही है। इसके अलावा कृषि के क्षेत्र पर बोले कि कृषि की विकास दर को 5 से बढ़ाकर 8.5 फीसदी पहुंचाने में सफल रहे हैं। यही नही सबसे ज्यादा उर्वरक जमीन और जल भी यूपी में मौजूद है। हेल्थ के सेक्टर पर बात करते हुए योगी ने कहा कि हेल्थ सेक्टर में कार्य तेजी से जारी है 35 मेडिकल कालेज का निर्माण करवाया जा रहा है। इन कालेज में नर्सिंग के छात्रों को प्लेसमेंट की गारंटी भी सुनिश्चत की जाएगी। योगी ने आगे कहा कि पर्यटन के विकास को तेजी के साथ आगे बढ़ाएंगें। सीवर की सफाई का काम भी मशीनों के द्वारा ही कराया जाएगा, ताकि लोगों की जान संकट में न आए। यूपी के कारीगर और हस्तशिल्पियों का भी ध्यान इस बजट में रखा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS