उत्तर प्रदेश: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, अब प्रदेश में जल्द बनेगी सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी, मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, अब प्रदेश में जल्द बनेगी सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी, मिलेगा रोजगार
X
उत्तर प्रदेश में लोगों को ज्यादा रोजगार देने के लिए योगी सरकार ने प्रदेश में एक बड़ी फिल्म सिटी बनाने का ऐलान कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में लोगों को ज्यादा रोजगार देने के लिए योगी सरकार ने प्रदेश में एक बड़ी फिल्म सिटी बनाने का ऐलान कर दिया है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश को एक बेहतरीन फिल्म सिटी की जरुरत है। इसके लिए सरकार प्लान तैयार कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि जल्द ही प्रदेश में एक सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाई जाएगी। प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की जिम्मेदारी हमारी सरकार उठाएगी। अगर प्रदेश में फिल्म सिटी बनती है, तो हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे के इलाके में फिल्म सिटी को बेहतर बनाया जाएगा। अभी भी नोएडा में फिल्म सिटी है। लेकिन उसको और भी खूबसूरत बनाया जाएगा। साथ ही फिल्म मेकर्स को अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। सीएम योगी की सरकार प्रदेश में फिल्म पॉलिसी में भी बदलाव की तैयारी कर रही है। इससे लोगों को कई सुविधाएं मिलने वाली हैं। सीएम योगी फिल्म जगत से जुड़े दिग्गजों से सीधे बात-चीत करेंगे और कैसे फिल्म सिटी को बेहतर बनाया जा सकता है। इसपर काम किया जाएगा।

Tags

Next Story