सांसद रविकिशन ने कहा कुछ ऐसा, योगी आदित्यानाथ पहले हंसे और फिर पकड़ लिया माथा, जानिये क्यों?

सांसद रविकिशन ने कहा कुछ ऐसा, योगी आदित्यानाथ पहले हंसे और फिर पकड़ लिया माथा, जानिये क्यों?
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम गोरखपुर के राप्ती तट के दो घाटों का लोकार्पण किया। नदी के एक तट को गुरु गोरक्षनाथ घाट और दूसरे तट को श्रीरामघाट से जाना जाएगा। लोकार्पण कार्यक्रम में गोरखपुर के सांसद रविकिशन भी मौजूद रहे। उन्होंने योगी सरकार के कार्यों की सराहना ऐसे अंदाज में की, जिससे स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाए। यह अलग बात है कि उन्होंने बाद में अपना माथा भी पकड़ लिया। क्या है पूरा मामला, इस रिपोर्ट में जानिये...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम गोरखपुर के राप्ती तट के दो घाटों का लोकार्पण किया। इस दौरान स्थानीय सांसद रवि किशन भी मंच पर मौजूद रहे। रवि किशन ने जहां प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना की, वहीं कुछ ऐसा बोल दिया, जिससे सीएम योगी आदित्यनाथ भी खुद को ठहाके लगाने से रोक नहीं पाए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रवि किशन राप्ती नदी को लेकर भाषण दे रहे थे। इस दौरान रवि किशन ने भोजपुरी में कहा, 'राप्ती नदी घाट पर इससे पहले क्या हो रहा था, सबको पता है...सुबह-सुबह सब लोग आ जाते थे यहां…और मां राप्ती नदी को काफी दुख हो रहा था। आज ये जो भव्य माहौल बना है, सोचिए यहां पर अगर आपकी मृत्यु होगी तो डायरेक्ट स्वर्ग में जाओगे...यहां जब आप जलाए जाओगे, कितना आनन्द आएगा यहां जलने में...अत्याधुनिक है एकदम और इलेक्ट्रिक वाला है तो टाइम नहीं लगेगा... डायरेक्ट जल जाओगे सीधे स्वर्ग जाओगे.. लेकिन स्वर्ग वही जाएगा, जो सुबह यहां पखना नहीं करेगा...यहां जो करोड़ों रुपये फूंका गया है, पूज्य महाराज जी हजारों करोड़ दे दिए! इनको कुछ नहीं चाहिए, जैसे हमारे प्रधानमंत्री वैसे हमारे योगी जी।' रवि किशन के इस संबोधन के दौरान सीएम योगी हंसने को मजबूर हो गए। विशेषकर संबोधन के बीच में तो इतना हंसे कि अपना माथा ही पकड़ लिया। वहीं मंच पर मौजूद जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह भी ठहाके लगाते नजर आए।

बता दें कि राप्ती तट का राजघाट नाम से पहचाना जाने वाला तट अब गुरु गोरक्षनाथ घाट के नाम से जाना जाएगा। दूसरी तरफ के तट का नाम श्रीरामघाट रखा गया है। इन दोनों घाटों को रमणीक स्थल में बदलकर जन सामान्य के लिए खोल दिया गया है। सीएम योगी ने हर्बर्ट बांध से राजघाट तक के सीसी रोड और नगर निगम द्वारा बनाए गैस आधारित शवदाह संयंत्र की स्थापना और परंपरागत अन्त्येष्टि स्थल का भी लोकार्पण किया।

Tags

Next Story