यूपी : सीएम योगी ने गोरखपुर में मोहन भागवत से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

यूपी : सीएम योगी ने गोरखपुर में मोहन भागवत से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
X
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार शाम गोरखपुर (Gorakhpur) में आरएसएस (RSS) के प्रांतीय कार्यालय माधव धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात की।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार शाम गोरखपुर (Gorakhpur) में आरएसएस (RSS) के प्रांतीय कार्यालय माधव धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात की। उनकी मुलाकात करीब 25 मिनट तक चली। यह बैठक योगी आदित्यनाथ के लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह से कुछ दिन पहले हुई।

उन्होंने संघ प्रमुख को होली के पावन पर्व पर शुभकामनाएं भी दीं। संघ प्रमुख मंगलवार को गोरखपुर से रवाना होंगे। मोहन भागवत 20 व 21 मार्च को संघ के संगठन वर्ग व जागरण वर्ग की बैठक करेंगे। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी भी शामिल होगी। ये बैठकें माधव भवन में होंगी। सरसंघचालक गोरक्ष प्रान्त के कार्यकर्ताओं की बैठक में उनके कार्यों की समीक्षा करेंगे।

अंतिम दिन 22 मार्च की शाम को गुरु गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में संघ और विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के परिवार के साथ सभागार में कुटुंब प्रबोधन के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरखपुर महानगर मंगलवार शाम 5 बजे गुरु गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) इसका आयोजन करेंगे।

प्रांत प्रचारक सुभाष के निर्देशन में प्रदेश सह-अस्थायी प्रधान हरे कृष्ण सिंह, विभाग करियर आत्मा सिंह एवं भाग बौद्धिक प्रमुख संकर्षण जी के नेतृत्व में कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। वही उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रचंड जीत दिलाने वाले योगी आदित्यनाथ के 25 मार्च को दूसरे कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

Tags

Next Story