UP Congress का संकल्प शिविर एक जून से शुरू होगा, प्रियंका गांधी पार्टी को मजबूत करने की रणनीति बनाएंगी

UP Congress का संकल्प शिविर एक जून से शुरू होगा, प्रियंका गांधी पार्टी को मजबूत करने की रणनीति बनाएंगी
X
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की ओर से संकल्प शिविर का आयोजन एक जून से दो जून के बीच किया जाएगा। कांग्रेस नेता इसकी तैयारियों में जुटे हैं।

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने की रणनीति तैयार करने के लिए एक जून को संकल्प शिविर का आयोजन किया है। इस शिविर में आगामी होने वाले चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा संभव है। दो दिवसीय इस संकल्प शिविर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) शामिल रहेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के ज्यादातर हिस्सों में कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले विधानसभा चुनावों में जहां कांग्रेस ने पंजाब से सत्ता गंवा दी तो वहीं उत्तर प्रदेश में महज दो ही सीट मिल सकी। इसमें प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट और महाराजगंज की फरेंदा विधानसभा सीट है। इसके अलावा विधान परिषद में एकमात्र सदस्य दीपक सिंह हैं, जिनका कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो जाएगा। इसके बाद कांग्रेस के किसी प्रतिनिधि का परिषद में पहुंचना फिलहाल मुमकिन नहीं है।

चूंकि उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े राज्यों में शुमार है। केंद्र की राजनीति तक पहुचने का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर ही निकलता है। ऐसे में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए संकल्प शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इस शिविर में प्रदेश पदाधिकारी, जिला व शहर अध्यक्ष, पूर्व सांसद व विधायक, विधानसभा चुनाव-2022 व लोकसभा चुनाव-2019 के प्रत्याशी, फ्रंटल संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, विभाग एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश चेयरमैन व अध्यक्ष और मीडिया विभाग के प्रवक्ता शामिल रहेंगे।

Tags

Next Story