Uttar Pradesh Crime: लखीमपुर कांड में 6 आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो, रेप-हत्या समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में बुधवार को दो दलित नाबालिग सगी बहनों के शव खेत में पेड़ से लटके मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Uttar Pradesh Police) मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं मुख्य आरोपी छोटू समेत 6 को गिरफ्तार (arrested) कर लिया गया है। घटना में शामिल सभी आरोपी पड़ोस के गांव लालपुर के रहने वाले हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG Law and Order Prashant Kumar) ने कहा कि अधिकारियों को जांच के लिए लखीमपुर भेजा गया है। शवों का पोस्टमार्टम (post-mortem) किया जा रहा है और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।
प्रशांत कुमार ने बताया घटना के बाद से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। बीती रात यहां शव लेने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीण पुलिस को शव नहीं देना चाहते थे, पुलिस ने किसी तरह शवों को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस के जरिए भेजा तो ग्रामीण एंबुलेंस के पीछे निघासन चौराहे पर आ गए। ग्रामीणों ने यहां हंगामा कर चौराहे को जाम कर दिया। काफी देर तक पुलिस को समझाने के बाद ग्रामीण मान गए और जाम खोल दिया।
#UPDATE | Uttar Pradesh: "Four accused in the matter have been taken into custody. Interrogation is underway," said Additional SP Arun Kumar Singh, Lakhimpur Kheri, after bodies of 2 girls were found hanging from a tree.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2022
(File photo) https://t.co/QoNlxHFwYq pic.twitter.com/BZwMJm6BVE
घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव से निघासन तक भारी बल तैनात (heavy force deployed) किया गया है। वही मृतक लड़कियों के परिजनों का आरोप हैं कि कि बुधवार दोपहर 4 युवकों ने उनकी बेटियों को जबरन उठाकर ले गए और फिर उनकी हत्या कर उनके शवों को पेड़ से लटका दिया।
मृतक बच्चियों की मां ने बताया कि वह बुधवार को अपनी बेटियों के साथ घर के बाहर बैठी थी। कुछ देर बाद वह बेटियों को बाहर छोड़कर कपड़े डालने घर के अंदर चली गई और उसी समय बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंच गए। तीन अलग-अलग लड़कों में से दो ने अपनी बेटियों को घसीटा और एक लड़का बाइक स्टार्ट कर दोनों को लेकर मौके से फरार हो गया। जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझे लात मारकर गिरा दिया। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी पड़ोसी गांव लालपुर के ही रहने वाले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS