लखीमपुर कांड: दोनों बेटियों को जबरन घसीटकर ले गए, इसका विरोध किया तो... मां ने बया की खौफनाक दास्तां

लखीमपुर कांड: दोनों बेटियों को जबरन घसीटकर ले गए, इसका विरोध किया तो... मां ने बया की खौफनाक दास्तां
X
लखीमपुर खीरी में बुधवार को दो दलित नाबालिग सगी बहनों का खेत में पेड़ से लटके शव मिलने से इलाके में हड़कप मच गया। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी में बुधवार को दो दलित नाबालिग सगी बहनों का खेत में पेड़ से लटके शव मिलने से इलाके में हड़कप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Uttar Pradesh Police) मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर जांच में जुट गई हैं। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। और मुख्य आरोपी छोटू को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

बाकि तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी कर रही हैं। यह घटना निघासन थाना क्षेत्र के तमोलिन गांव की है। मृतक लड़कियों की मां का आरोप है कि बुधवार दोपहर 3 युवकों ने उनकी बेटियों को जबरन उठाकर ले गए और फिर उनकी हत्या कर उनके शवों को पेड़ से लटका दिया। मृतक बच्चियों की मां ने बताया कि वह बुधवार को अपनी बेटियों के साथ घर के बाहर बैठी थी। कुछ देर बाद वह बेटियों को बाहर छोड़कर कपड़े डालने घर के अंदर चली गई और उसी समय बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंच गए।

तीन अलग-अलग लड़कों में से दो ने अपनी बेटियों को घसीटा और एक लड़का बाइक स्टार्ट कर दोनों को लेकर मौके से फरार हो गया। जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझे लात मारकर गिरा दिया। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी पड़ोसी गांव लालपुर के ही रहने वाले हैं। शव मिलने के बाद लोगों ने सड़क जाम कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

जिसके बाद जिले के एसपी संजीव सुमन भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित भीड़ को कहा, 'नेतागिरी मत करो'। जिसके बाद लोग भड़क गए। इस दौरान उनकी लोगों से बहस भी हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वही लखनऊ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने बताया कि लखीमपुर खीरी के एक गांव के बाहर एक खेत में दो लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले। शवों पर कोई चोट नहीं मिली हैं। बाकी तो पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के आने बाद ही पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही इस मामले के बाद यूपी में भी सियासत गरमा गई है और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) पर हमलावर हो गई है।

Tags

Next Story