UP: अब बलिया से सामने आया जाति भेद का मामला, बाइक छूने पर टीचर ने बेहरमी से पिटा

UP: अब बलिया से सामने आया जाति भेद का मामला, बाइक छूने पर टीचर ने बेहरमी से पिटा
X
राजस्थान (Rajasthan) के बाद अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया में एक दलित छात्र के साथ जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया है। जहां एक दलित छात्र ने शिक्षक की बाइक को छुआ तो टीचर ने उसे कमरे में बंद कर लोहे के पाइप से बुरी तरह पीटा।

राजस्थान (Rajasthan) के बाद अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया में एक दलित छात्र के साथ जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया है। जहां एक दलित छात्र ने शिक्षक की बाइक को छुआ तो टीचर ने उसे कमरे में बंद कर लोहे के पाइप से बुरी तरह पीटा। मामला सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बलिया को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मामला नगरा थाना क्षेत्र के रनउपुर हायर सेकेंडरी स्कूल का है। इस स्कूल में इसी गांव का एक दलित छात्र कक्षा छह में पढ़ता है। शनिवार की दोपहर जब स्कूल में लंच ब्रेक था तो छात्र अपना लंच बॉक्स लेकर मैदान की ओर जा रहा था। इस दौरान वह शिक्षक कृष्ण मोहन शर्मा की बाइक से उसका हाथ लग गया। संयोग से उसी समय शिक्षक शर्मा भी अपनी कक्षा से बाहर आए और बच्चे को बाइक पर हाथ रखते हुए देखा।

बस इतनी सी गलती पर वह भड़क गए और बच्चे को गाली-गलौज करते हुए पीटने लगे। इससे मौके पर शोर मच गया। शोर सुनकर अन्य शिक्षक मौके पर पहुंचे और बच्चे को आरोपी शिक्षक के चंगुल से छुड़ाया। आरोप है कि शिक्षक कृष्ण मोहन शर्मा (Krishna Mohan Sharma) दलित बच्चे को तब तक पीटते रहे, जब तक वह पस्त नहीं हो गई हैं। इस बात से भी उसका मन नहीं भरा तो शिक्षक ने बच्चे की गरदन पर लोहे का पाइप रखकर दबाने का प्रयास किया। इससे बच्चे की जान जाते जाते बच गई।

इस घटना के बाद काफी समय से बच्चे की हालत ऐसी हो गई थी कि वह अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। आरोपी के चंगुल से छूटकर घर लौटे छात्र ने अपने परिवार को घटनाक्रम से अवगत कराया। छात्र ने शिक्षक के हमले से शरीर पर पड़े गहरे जख्मों को दिखाया। इसके बाद परिजनों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक से शिकायत करने के बाद नगर थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दी। प्रधानाध्यापक ने परिजनों की शिकायत बीएसए को भेज दी है, जबकि नगरा थाना पुलिस (Nagra Thana Police) ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story