UP में डीएम अपूर्वा दुबे ने अपनी गाय की देखभाल के लिए 7 डॉक्टरों की टीम को किया तैनात, पढ़िए वायरल लेटर

आपने प्यार के कई किस्से तो सुने ही होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं। जहां गाय को लेकर दीवानगी इस हद जा पहुंची जिसकी कल्पना करना भी दूर की बात हैं। यह मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर से सामने आया हैं जहां एक जिला अधिकारी (District Magistrate) की गाय बीमार हो गई।
जिसके बाद जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे (District Officer Apoorva Dubey) ने गाय की देखभाल के लिए कई पशु चिकित्साधिकारीयों को डयूटी पर तैनात कर दिया। इसमें 7 चिकित्साधिकारीयों (Medical Officers) की डयूटी लगाई गई हैं जिसमें एक अतिरिक्त भी शामिल हैं। जो कई जिले (districts) और कस्बो(towns) के चिकित्सतक (Doctor) हैं। जिसके लिए बाकयदा समय सारणी भी तैयार की गई हैं।
जोकि इस प्रकार हैं सोमवार को डॉ. मनीष अवस्थी (भिटौरा), मंगलवार को भुवनेश्वर कुमार (ऐराया), बुधवार को अनिल कुमार(उकाथु), गुरूवार को अजय कुमार दुबे(गाजीपुर), शुक्रवार को शिवस्वरूप(मलवा), शनिवार को प्रदीप कुमार (असोथर), रविवार को अतुल कुमार (हसबा) शामिल हैं। आदेश में साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि ड्यूटी पर तैनात सभी डॉक्टर सुबह-शाम अपनी रिपोर्ट देंगे।
आदेश में लिखा हैं बीमार गाय का इलाज करने के लिए निम्नकित पशु चिकित्साधिकारीयों (Medical Officers) की दिनप्रतिदिन सुबह-शाम को डूयटी लगाई गई हैं। और साथ ही डॉक्टर दिनेश कुमार अतिरिक्त पशु चिकित्साधिकारी सनगांव संबन्धित डॉक्टरों (Doctor) से समन्वय स्थापित कर सुबह-शाम देखने की सूचना कार्यालय में फ़ोन के माध्यम से अवगत कराएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS