शहर के साथ गांवों में फैल रहा कोरोना संक्रमण, हर दिन मौतों का आंकड़ा बढ़ते देख पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कही ये बड़ी बात

देश में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है। इसकी दूसरी लहर ने शहर ही नहीं गांवों को भी अपनी जद में ले लिया है। जिसके चलते हर दिन गांव में कोरोना संक्रमण के चलते नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से लेकर मौतें हो रही है। इसी को लेकर सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद गांवों में (Coronavirus) कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की खबरें मिल रही हैं और सरकार को इसकी रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने की सख्त जरूरत है।
मायावती ने एक ट्वीट में कहा, ''उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की समाप्ति के बाद अब यहां खासकर छोटे कस्बों व देहात में बहुत तेजी से कोरोना वायरस महामारी के फैलने की दिल दहलाने वाली खबरें मिल रही हैं। लोग काफी दहशत में हैं। सरकार को इसकी रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने की सख्त जरूरत है। बसपा की यह मांग है।'' उन्होंने कहा, हाल ही में देश के जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हुये हैं। वहां शहरों के साथ-साथ देहातों में भी कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है। वहां की राज्य सरकारों को भी इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, बसपा की यह सलाह है।''
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि ''माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी हाल ही में राज्यों को कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए ऑक्सीजन के बंटवारे व आपूर्ति आदि को लेकर अपने फैसले में केन्द्र सरकार को जो कदम उठाने के खास निर्देश दिये हैं, सरकार उन पर शीघ्र ही पूरी तरह से अमल जरूर करे तो बेहतर होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS