आसाराम बापू के आश्रम में खड़ी गाड़ी के अंदर मिला शव, पिछले 4 दिनों से लापता थी युवती

पिछले 9 सालों से जेल में बंद आसाराम बापू (Asaram Bapu) का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इसकी वजह उनके गोंडा स्थित आश्रम (Asaram Bapu Ashram) में खड़ी कार से युवती का शव मिलना है। आश्रम के कर्मचारियों ने बदबू आने पर कार की जांच की तो उसमें युवती का शव पड़ा मिला। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कार मालिक का पता लगाने में जुटी है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोंडा के बहराइच मार्ग के नगर कोतवाली स्थित विमौर गांव में आसाराम का आश्रम है। यहां आश्रम परिसर में एक गाड़ी खड़ी थी। जिसमें बदबू आने पर कर्मचारियों ने झांककर देखा तो उसमें युवती का शव पड़ा मिला। उक्त युवती (Girl Missing) पांच अप्रैल से लापता थी। युवती के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी थी। साथ ही तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया था। पुलिस ने कार से शव बरामद कर लिया है।
मौके पर पहुंचे एसपी और डीएम
सूचना मिलते ही मौके पर एसपी संतोष कुमार मिश्रा और जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार पहुंचे। उन्होंने पूरे घटना की जानकारी लेने के साथ ही जल्द ही आरोपियों का पता लगाने के लिए टीम गठित कर दी है। पुलिस की टीम आश्रम के सेवादारों से भी जानकारी जुटा रही है। इसके साथ ही कार कैसे वहां तक पहुंची। उसका मालिक कौन है। पिछले 4 दिनों से लापता लड़की कार में कैसे मिली। उसकी हत्या कैसे की गई। इन सभी सवालों और घटनाक्रम की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस जुटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS