Gorakhpur: यूपी में फिरौती के लिए 5वीं कक्षा के छात्र की हत्या, प्रियंका गांधी बोली - बढ़ रहा जंगलराज

Gorakhpur: उत्तरप्रदेश में पुलिस की नाकामी का एक और मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, गोरखपुर के 5वीं कक्षा के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई और पुलिस बस छापेमारी ही करती रह गई। इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टी काफी नाराज दिख रही है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि यूपी में जंगलराज बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन योगी सरकार सिर्फ दिखावे करने पर लगी है।
पुलिस टीम और एसटीएफ मिलकर कर रहे थे तलाश
सूत्रों के मुताबिक, 26 जुलाई को पान बेचने वाले के बच्चे को किडनैप कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती में एक करोड़ रुपये की मांग की थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। कई टीमों के गठन के साथ बच्चे की तलाश तेज कर दी गई। साथ ही एसटीएफ को भी इस केस में लगा दिया गया। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा और बच्चे की हत्या कर दी गई।
प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट
इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्या यूपी के मुखिया ने खबरें देखना छोड़ दिया है? क्या गृह विभाग में बैठे लोगों के सामने ये खबरें नहीं जाती? उन्होंने कहा कि यूपी में हर दिन गुंडाराज के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। सीएम के गृहक्षेत्र में अपहरण की घटना घटी है। कासगंज में हत्याकांड। लेकिन दिखावे के लिए कुछ ट्रांसफर के अलावा और कुछ होता ही नहीं है। जंगलराज बढ़ता जा रहा है।
अखिलेश यादव ने भी किया ट्वीट
अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर से अपहृत बच्चे की हत्या का समाचार बेहद दर्दनाक व दुखद है. शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना। उन्होंने कहा कि लगातार अपहरण और हत्याओं के बावजूद भी भाजपा सरकार का निर्लज्ज मौन और निष्क्रियता प्रश्नचिन्ह के घेरे मे है।
गोरखपुर से अपहृत बच्चे की हत्या का समाचार बेहद दर्दनाक व दुखद है. शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 27, 2020
लगातार अपहरण और हत्याओं के बावजूद भी भाजपा सरकार का निर्लज्ज मौन और निष्क्रियता प्रश्नचिन्ह के घेरे मे है. #नहीं_चाहिए_भाजपा#NoMoreBJP
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS