Holi पर योगी सरकार ने दिया तोहफा, प्रदेश में हटाई सभी कोविड पाबंदियां, वाटर पार्क में भी कर सकेंगे मस्ती

उत्तर प्रदेश सरकार ने होली के त्योहार (Holi Festival) पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने प्रदेश में पिछले काफी समय से लगी कोरोनावायरस (Coronavirus Restrictions) की पाबंदियों को हटा दिया है। इसमें वाटर पार्क (Water Park) से लेकर स्विमिंग पूल से लेकर शादी और आंगनवाड़ी केंद्रों पर पाबंदियों को खत्म कर दिया है। हालांकि सभी जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल लागू रहेगा।
अभी तक इन चीजों की नहीं दी गई थी अनुमति
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद प्रदेश में कई गतिविधियों की छूट दे दी गई थी, लेकिन वाटर पार्क, स्विमिंग पूल, शादी समारोह और आंगनवाड़ी केंद्रें पर पाबंदियां जारी थी। अब इन पर भी सभी पाबंदियां खत्म कर दी है। हालांकि कोविड प्रोटोकॉल (Covid 19 Protocol) का अभी लागू रहेगा।
Uttar Pradesh government lifts all #COVID19 restrictions in the State pic.twitter.com/a6qIuXHU8O
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 17, 2022
पिछले दो सालों से बंद थे स्विमिंग पूल और वाटर पार्क
बता दें कि 2020 में कोरोना वायरस की पहली लहर और 2021 में ऑमिक्रॉन (Coronavirus Omicron) के रूप में आई दूसरी लहर के चलते प्रदेश में स्विमिंग पूल और वाटर पार्क बंद थे। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इन पर पूरी तरह से रोकथाम थी। अब प्रदेश सरकार ने दो साल बाद बंद पड़े वाटर पार्क और स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति दे दी है। ऐसे में भीषण गर्मी के बीच लोग होली के पर्व पर लोग पानी में जमकर मस्ती कर सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS